राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ

केकड़ी (पवन राठी )
बघेरा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मे वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बघेरा सरपंच लालाराम जाट, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक, राउमावि बघेरा से व्याख्याता राकेश कुमार, सत्यनारायण धाकड़, शाला SDMC अध्यक्ष छोटू लाल खटीक, MLA प्रतिनिधि महमूद अली, सेवानिवृत्त ग्राम सेवक कालूराम खटीक उपस्थित रहे। शाला परिवार द्वारा सभी अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि एवं शाला स्टॉप द्वारा वर्ष 2021-22 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु क्षेत्रीय विधायक डॉ रघु शर्मा से बघेरा संस्कृत विद्यालय सलारी गेट को क्रमोन्नत करने की मांग रखी है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने छात्रो को शिक्षा के प्रति जागरूक रखकर अपने माता-पिता ओर गाँव का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। शाला के शिक्षाविद कैलाश कुमावत ने श्री वराह पर भक्तिमय गीत गाकर सभी को आनन्दित किया। अंत मे शाला प्रधानाध्यापक रवि गौतम ने सभी अतिथियों, भामाशाह एवं ग्रामवासियों का आभार प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन देवराज कुमावत संस्कृत शिक्षक राउप्रावि नासिरदा ने किया।

error: Content is protected !!