राजस्थान लोक सेवा आयोग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

अजमेर, 26 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष श्री संजय श्रोत्रिय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री श्रोत्रिय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी संविधान में निहित उच्च आदर्शों, मूल्यों व कर्तव्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें। लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा का सदैव सम्मान करें और राष्ट्र के विकास में पूर्ण योगदान दें।
समारोह में सहायक सचिव श्रीमती मीरा वतवानी, श्रीमती सुनीता मूंदडा, सहायक अनुभाग अधिकारी श्री विक्रम सिकरवाल, सहायक लेखा अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह, क्लर्क गेड-प्रथम श्री विरेन्द्र सिंह परिहार, श्री नरेश साहू एवं श्री धर्मवीर शेखावत को विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला वर्ग के विजेता व उवविजेता खिलाडियों को आयोग सदस्य डाॅ संगीता आर्य, श्री जसवंत राठी, श्री बाबूलाल कटारा एवं डाॅ मंजू शर्मा द्वारा ट्राफी प्रदान की गई।
100 मीटर दौड में सुश्री पूजा विश्नोई, निकिता पांडेय, श्री मुनेश्वर चौधरी, श्री भागीरथ बाना। शतरंज में सुश्री कविता भाटिया, श्रीमती योगिता मोतियानी, श्री महेश कुमार व्यास, श्री मोहित शर्मा । लंबी कूद में सुश्री पूजा विश्नोई, सुश्री महिका चौधरी, श्री मुनेश्वर चौधरी, श्री गोविंद सिंह। कैरम में सुश्री कविता भाटिया, सुश्री रिंकू राठी, डाॅ अंकुश अरोडा, श्री अंकुर दाधीच। राईफल शूटिंग में श्रीमती दीपिका शर्मा, श्रीमती सुमन कुमारी सैनी, श्री विवेक गौड, श्री राजेश लीडिया। टेबल टेनिस में सुश्री विभा जोहिया, श्रीमती रूचिका माथुर, श्री भानू प्रताप चौधरी, श्री राहुल कुमार शर्मा। मेहंदी प्रतियोगिता में श्रीमती संजू कुमारी, सुश्री निहारिका। चम्मच दौड में श्रीमती अभिलाषा बंसल, श्रीमती सुमन कुमारी सैनी। कुर्सी दौड में श्रीमती संजू कुमारी, श्रीमती सुनीता मूंदडा। क्रिकेट में विजेता, उपविजेता टीम के कप्तान श्री सोमपाल, श्री पुष्पेन्द्र सिंह चौहान। वाॅलीबाॅल में विजेता, उपविजेता टीम के कप्तान श्री रक्षपाल, श्री पुष्पेन्द्र सिंह चौहान। फुटबाल में विजेता टीम के कप्तान श्री जितेन्द्र कुमार उदय को पुरूस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!