केकड़ी 26 जनवरी (पवन राठी)आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बघेरा में 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।आज के समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा विद और भूतपूर्व प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद साहू और विशिष्ट अतिथि शाला संरक्षक फतेह सिंह चौहान एवं शाला निदेशक पुष्पा चौहान थे।अध्यक्षता संस्था प्रधान बच्छराज शर्मा ने की। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।विद्यार्थियों में कुशाल सिंह, चन्द्र प्रकाश,दिव्या सैनी,पायल साहू,वर्षिता राठौर,एकता राठौड़ प्रिया कुमावत,हिमांशु सुवालका आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की।संस्था प्रधान ने विश्वास दिलाया कि हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परिणाम श्रेष्ठ रहेगा। कार्यक्रम में सुख लाल योगी, अशोक शुक्ला, सीताराम सैनी लालचंद प्रजापत,संजय झारोटिया, ओम प्रकाश सैनी, कृष्णा राठौड़,सोनू राठौड़, आयुषी जैन,मंजू शर्मा,गीता ,विमला जांगिड़,हेमराज यादव,महावीर सहित ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जाहिद हुसैन ने किया।