सेंट विल्फ्रेड्स कॉलेज अजमेर में कार्यक्रम आयोजित किया गया

74 वें गणतंत्र दिवस व् बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सेंट विल्फ्रेड्स कॉलेज अजमेर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्यप्रथम सेंट विल्फ्रेड् लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ओ पी गुप्ता जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत कॉलेज के एनसीसी के विद्यार्थियों ने परेड के द्वारा राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। ओपी गुप्ता जी द्वारा विधयर्थियों को अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए देश को प्रथममानते हुए कार्य करने की सीख दी। इसके साथ ही बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया तथा सभी स्टाफ मेंबर्स और विद्यार्थियों ने माँ शारदा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना की गई। कार्क्रम में कॉलेज के कोऑर्डिनेटर मिथलेश कुमार , सेंट विल्फ्रेड नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील साहू, इंजीनिरिंग डीन अभिनव कश्यप, विल्फ्रेड आईटीआई के प्रिंसिपल दीपक कुमार सहित कॉलेज के सभी स्टाफ मेंबर्स और विद्यार्थी उपस्थितथे। सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के मानद सचिव डॉ केशव बढ़ाया ने सभी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की बधाई दी।

error: Content is protected !!