अजमेर 27 जनवरी ( )। राष्ट्र के 74वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2023), के अवसर पर पुष्कर रोड स्थित मित्तल हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अजमेर में सुबह 9ः00 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन-बान-शान से फहराया गया। निदेशक सुनील मित्तल ने ध्वज फहराया। इस मौके पर सुरक्षा गार्ड ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। देव स्थान विभाग से सेवानिवृत्त एवं हॉस्पिटल में उपचाररत श्रीकुमार शर्मा कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थे। कार्यक्रम में मित्तल ग्रुप के कर्मचारियों एवं मित्तल नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को एवं विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
महाराणा प्रताप नगर स्थित मित्तल काॅलेज आॅफ नर्सिंग में 11ः30 बजे निदेशक सुनील मित्तल द्वारा ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान हुआ। इस मौके पर निदेशक मनोज मित्तल, सीईओ एस के जैन, वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, डीजीएम विजय रांका, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डाॅ दीपक अग्रवाल, नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता, काॅलेज के प्राचार्य रविन्द्र शर्मा सहित समस्त स्टाफगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फोटो- मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते निदेशक सुनील मित्तल एवं रंगारंग प्रस्तुतियां देते विद्यार्थी।
सन्तोष गुप्ता
वरिष्ठ प्रबन्धक जनसम्पर्क-9116049809