घोर निराशाजनक बजट, जनता के साथ छलावा – सीए विकास अग्रवाल

विकास अग्रवाल
सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि वित्तमंत्री सीतारमण द्वारा घोषित आम बजट देश की जनता को गुमराह करने वाला बजट है। आयकर संरचना ढांचे में ऊंट के मुंह में जीरे के समान राहत दी है जिससे आयकरदाता निराश हुए हैं। बुजुर्गों, महिलाओं व मासिक आवर्ती जमा खाते की मूल जमा राशि में वृद्धि करने का कोई औचित्य नहीं क्योंकि वर्तमान में इनसे अधिक ब्याज दर राष्ट्रीयकृत बैंक कम समय में दे रहीं हैं। नई टैक्स स्कीम जनता के साथ किया छलावा है जो सिर्फ आंकड़ों में 7 लाख आय की छूट बता रही है किंतु इसके अलावा नई स्कीम में किसी प्रकार की अन्य कोई छूट का प्रावधान नहीं रहेगा। कुल मिलाकर बजट पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाला और मध्यमवर्ग, व्यापारियों, वेतनभोगियों की अनदेखी करने वाला बजट है।
सीए विकास अग्रवाल
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!