श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख पंचायत समितिवार 11 ग्राम पंचायतों से वीडियों कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से करेगी जनसुनवाई

दिनांक 01.02.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को नियमित जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जनसुनवाई में जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की परिवेदनाए भी प्राप्त होती है जिन पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुऐ परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाता है। जिला प्रमुख ने नवाचार करते हुऐ जनसुनवाई को पंचायत समिति स्तर से वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम किया जाना प्रारम्भ किया। जिसका उद्धेष्य, वह ग्रामीणजन या परिवादी जो अधिक दूरी एवं समय की कमी के कारण या अन्य कारणवष जिला स्तर पर नहीं पहुच पाते और अपनी समस्या से अवगत नहीं करा पाते, अपनी निकटम पंचायत समिति पहुंच कर, जिला प्रमुख को अपनी परिवेदना से अवगत करा सके ताकि तत्काल ही समस्या पर कार्यवाही की जा सकें। जिला प्रमुख द्वारा इसी उद्धेष्य को और प्रभावी रूप से प्राप्त करने के लिए व्यापक कदम उठाते हुऐ यह निर्णय लिया गया है कि अब जनसुनवाई वीडियों कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से ग्राम पंचायतवार आयोजित की जायेगी। इस हेतु जिला प्रमुख द्वारा श्री नन्दकिषोर राजौरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर एवं समस्त विकास अधिकारीयो को निर्देष प्रदान किये गये कि साप्ताहिक जनसुनवाई (मंगलवार को) में प्रत्येक ब्लॉक से एक ग्राम पंचायत का चयन कर वीडियांं कान्फें्रन्सिग के माध्यम से जोडा जाये साथ ही ग्राम पंचायत जनसुनवाई कार्यक्रम में सरपंचगण, वार्डपंचगण, पंचायत समिति सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण एवं अधिक से अधिक ग्रामीणजन को जुडवाया जाना भी सुनिष्चित करें।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा आगामी मंगलवार को ग्राम पंचायत सावर पंचायत समिति सावर, ग्राम पंचायत नरबदखेडा पंचायत समिति जवाजा, ग्राम पंचायत लल्लाई पंचायत समिति केकडी, ग्राम पंचायत कानस पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, ग्राम पंचायत कटसूरा पंचायत समिति अंराई, ग्राम पंचायत खरवा पंचायत समिति मसूदा, ग्राम पंचायत नागोला पंचायत समिति भिनाय, ग्राम पंचायत जोताया पंचायत समिति सरवाड, ग्राम पंचायत लवेरा पंचायत समिति श्रीनगर, ग्राम पंचायत पाटन पंचायत समिति किषनगढ एवं ग्राम पंचायत पिचौलिया पंचायत समिति पीसांगन को वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनसुनवाई किये जाने हेतु चिन्हित किया गया है। जिला प्रमुख ने सरपंचगण, वार्डपंचगण, पंचायत समितिगण, जनप्रनिधिगण एवं ग्रामीणजन से विनम्र आग्रह किया की आप भी सभी अपनी-अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा ले व अधिक से अधिक जनता को लाभ पहुचाने के हमारे उद्धेष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान प्रदान करें।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!