बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की बैठक

बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट अजमेर तथा अजमेर मंडल के प्रमुख मालभाड़ा ग्राहकों के प्रतिनिधियों के बीच अजमेर में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री राजीव धनखड़, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विजय सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी और सीमेंट, फर्टिलाइजर व अन्य मदों से जुड़े विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें श्री सीमेंट, बिरला सीमेंट, लक्ष्मी सीमेंट, जेके लक्ष्मी सीमेंट, साधना सुपर फास्फेट फर्टिलाइजर तथा कॉनकोर के महाप्रबंधक और प्रतिनिधि शामिल थे ।बैठक में मंडल पर लक्ष्य से अधिक लोडिंग पर प्रसन्नता व्यक्ति की गई साथ ही और इसे औरअधिक किस प्रकार से बढ़ाया जाए इस संबंध में चर्चा की गई। सीमेंट तथा अन्य लॉजिस्टिक प्रतिनिधियों ने लोडिंग में आने वाली कुछ समस्याओं व निवारण पर चर्चा की गई। अतिरिक्त रेक व शीघ्र लोडिंग जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने वर्ष 2024 तक अपनी माल यातायात को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित की गई है। इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगे है एवं रेल राजस्व में भी वृद्धि होने लगी है। रेलवे द्वारा पारंपरिक वस्तुओं की माल दुलाई तंत्र को मजबूत करने के साथ ही अन्य गैर पारंपरिक माललदान को भी आकर्षित करने के लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट बनाई गई है। यह यूनिट व्यवसायिकों और उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हे रेलवे के आकर्षक योजनाओं से अवगत कराकर नये यातायात को प्राप्त करने के प्रयास करती है। इसके द्वारा व्यवसायिकों को यह भी बताया जाता है कि रेलवे से माल दुलाई अन्य परिवहन साधनों से बेहतर और विश्वसनीय होने के साथ ही मितव्ययी भी है। बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए व्यवसायिकों के साथ निरन्तर विचार-विमर्श कर लदान बढाने के प्रयास कर रही है। व्यापार संस्थानों एवं उद्योगों से रेलवे को सकारात्मक सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। अजमेर मण्डल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा लगातार इस संबंध में बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है ।

एडीएसए क्रिकेट कप शुरू
कोरोना के कारण 2 साल बाद अजमेर डिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान मे इंटर डिपार्टमेंट एडीएसए क्रिकेट कप 2022-23 का शुभारंभ आज किया गया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने उद्घाटन मैच का टॉस करवा कर शुभारंभ किया। जिसके पश्चात उद्घाटन मैच में कार्मिक लेखा विभाग तथा रेल सुरक्षा बल के बीच खेला गया जिसमे कार्मिक लेखा विभाग ने जीत हासिल की ।वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री हेमंत सुलानिया द्वारा महत्वपूर्ण 50 रन का योगदान एवं दौ विकेट लेकर अपनी कप्तानी में अपनी टीम को विजय हासिल कर आई ।
इसके बाद दूसरा मैच एस एंड टी और मैकेनिकल विभाग के बीच खेला गया जिसमे मैकेनिकल विभाग ने जीत हासिल की

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!