भजनों, ज्ञानवर्धक संस्मरण व हास्य व्यंग्य के साथ सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया
अजमेर 6 फरवरी ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की मासिक सभा श्री गौड़ ब्राह्मण सभा भवन, माल रोड़ अजमेर में संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का जनवरी माह में जन्मदिवस आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन भी किया गया।
संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना व सामूहिक स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत मासिक सभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि कर अनुमोदन किया। अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की की जानकारी दी तथा संस्था के स्थापना दिवस, आमसभा व अन्य कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का जनवरी माह में जन्मदिवस आता है उनमें सर्वश्री शैलेंद्र अग्रवाल, घनश्याम वर्मा, रघुनंदन स्वरूप अग्रवाल, जगदीश चंद वर्मा, अगम प्रसाद मित्तल व गोविंद नारायण कुचिल्या का माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनन्दन किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गयी। संस्था कार्यकारिणी सदस्य श्री कमल किशोर गर्ग का आज ही जन्म दिवस होने पर उनका भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री के जे ज्ञानी, नंदकिशोर अग्रवाल, किस्तूरचन्द शर्मा, आर एस अग्रवाल, रामगोपाल वर्मा, घनश्याम वर्मा, के के गोस्वामी, हरीश झुरानी, प्रवीण अग्रवाल व शैलेंद्र अग्रवाल आदि सदस्यों ने भजन, गीत व ज्ञानवर्धक संस्मरण प्रस्तुत किये जिनसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य लाभान्वित हुए।
मासिक सभा में संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, सचिव के जे ज्ञानी, कार्यकारिणी सदस्य कमल किशोर गर्ग, सत्यनारायण मंगल, विनय गुप्ता एस के मित्तल, अरुण गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल व अशोक कुमार शर्मा सहित रघुनंदन स्वरूप अग्रवाल, रमेश चंद अग्रवाल, आर एस अग्रवाल, द्वारका प्रसाद माथुर, जंवरीलाल बंसल, अगमप्रसाद मित्तल, गोविंद नारायण कुचिल्या, देवेंद्र कश्यप, किस्तूरचन्द शर्मा, के के गोस्वामी, महेशचंद गोयल, रामगोपाल वर्मा, राजेंद्र कुमार ठाडा, हरीश झुरानी, जगदीश चंद वर्मा, घनश्याम वर्मा, अनिल कुमार गोयल, श्याम बाबू मोदी, गिरधर गोपाल गोयल, राजेंद्र शिवहरे, नंद किशोर अग्रवाल, राजेश मिश्रा, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, सुरेश चंद वर्मा, अनिल अग्रवाल, अनिल गर्ग, विजय सिंह वर्मा व रामस्वरूप शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के आजीवन सदस्य श्री स्वामीशरण गुप्ता व श्री शंकरलाल सोनी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धाञ्जली अर्पित की गयी।
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल की और से सभी सदस्यों को अल्पाहार कराया गया l कार्यक्रम का संचालन संस्था महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया।
शैलेन्द्र अग्रवाल,पूर्व पार्षद
अध्यक्ष
श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल,अजमेर
9414280962,7891884488