वेलेंटाइन का मतलब आकर्षक व्यक्तित्व

केकड़ी 14 फरवरी (पवन राठी) वैलेंटाइन मतलब आदर्श व्यक्तित्व… ये उदगार वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ मनोज आहूजा ने आज बार रूम केकड़ी में व्यक्त किये। मित्रों मेरी नजर में विश्व में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति अंग्रेज होते हैं।आज हमारे देश का संविधान हो या भारतीय दंड संहिता हो या कोई सा भी कानून हो।मूल रूप से इसकी उत्पत्ति अंग्रेजों ने ही की है।अंग्रेजों के समय की बनाई हुई रेलवे लाइन हो या पुलिया हो या कोई सा भी भवन हो।वो आज भी मजबूती से खड़ा है और हमारे द्वारा बनाए हुए भवन को एक ज्ञान देता हुआ दिखाई देता है।बेसिकली हमारा पूरा ढांचा पाश्चात्य संस्कृति से जुड़ा हुआ है।और मेरा तो यही मानना है कि संस्कृति कोई सी भी हो उसमें से अच्छी चीज निकालकर अपने ऊपर अडॉप्ट करना ही जीवन का मूल मंत्र है।हम लोग अडॉप्ट तो करते हैं लेकिन उसमें अपनी बुरी बातें भी समाविष्ट कर लेते हैं।यही कारण हो जाता है जिससे पाश्चात्य संस्कृति का विरोध करने वालों को मौका मिल जाता है।हम बात करते हैं वैलेंटाइन डे की।वैलेंटाइन नाम के एक संत हुआ करते थे जिनके सम्मान में,जिनकी याद में ये दिन मनाया जाता है।जो धीरे धीरे इंडिया में मोडिफाई होते हुए ज्यादातर फूहड़ लोग प्रेमी प्रेमिका दिवस के रूप में इसे मनाने लगे हैं।निश्चित तौर पर इस तरीके का विरोध होना ही चाहिए।लेकिन इस दिन की उपयोगिता को मैं तो बहुत मानता हूं।यही वजह है जो आप लोगों का वक्त जाया करते हुए अपनी बात शेयर कर रहा हूँ।मेरी नजर में यह दिन हमारे जीवन के आदर्श व्यक्तियों के लिए होना चाहिए।और आदर्श अपने माता पिता भी हो सकते हैं,अपने दोस्त भी हो सकते हैं।अपने गुरु भी हो सकते हैं।अपनी पत्नी और प्रेमिका भी हो सकती है।मेरे जीवन में भी कई आइडियल व्यक्ति है जिनका मैं सम्मान करता हूँ।और मेरा तो ये भी मानना है कि जिनका हम दिल से सम्मान करते हैं।उनको खुद को ही नहीं सब दोस्तों को भी पता होना चाहिए ताकि उन आदर्श व्यक्तियों की अच्छाई की खुशबू हर दोस्त तक पहुंचे और वो भी इसका फायदा ले सके।इसलिए मैंने आज अपने जीवन के एक आदर्श व्यक्ति जो हमारे बड़े भाई की तरह हमें हर कदम पर मार्गदर्शक के रूप में मदद करते हैं।आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।सुख हो या दुख हो साथ खड़े रहते हैं।ऐसे व्यक्तित्व को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं।उन्हें बताना चाहूंगा ये व्यक्ति हमारी बार के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी भटनागर हैं जो एक विद्वान् वकील के साथ साथ पॉजिटिव और एक अच्छे इंसान भी हैं।आज वेलेंटाइन डे के अवसर पर मैं और मेरे दोस्त गुलाब के फूल भेंट करते हुए इनका स्वागत करते हैं और परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप इन फूलों की तरह महकते रहें और हमें मार्गदर्शित करते रहें।अनंत शुभकामनाओं के साथ….

error: Content is protected !!