चालू वित्तीय वर्ष में पदोन्नति से 420 बने भू-अभिलेख निरीक्षक और 1782 बने वरिष्ठ पटवारी

राजस्व मंडल में रिव्यू डीपीसी:
अजमेर, 15 फरवरी। राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशों की पालना में राजस्व मंडल में रिव्यू डीपीसी के फलस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष के तहत 420 वरिष्ठ पटवारियों को भू अभिलेख निरीक्षक तथा 1782 को पटवारी से वरिष्ठ पटवारी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
राजस्व मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद ने बताया कि भू अभिलेख निरीक्षक संवर्ग के 360 कार्मिक गैर अनुसूचित क्षेत्र से तथा 60 कार्मिक अनुसूचित क्षेत्र से शामिल किए गए हैं।
इसी प्रकार वरिष्ठ पटवारी संवर्ग में अनुसूचित क्षेत्र के 1587 कार्मिक एवं अनुसूचित क्षेत्र के 195 कार्मिकों को पदोन्नति दी गई है।

error: Content is protected !!