ट्राम्बे आंगनवाड़ी के बच्चो के लिए गणवेश,बाबा सूट एवम मोजे भेंट

लायंस क्लब अजमेर आस्था स्लम एरिया में स्थापित आंगनवाड़ी के बच्चो के लिए लगातार दे रहा सेवा

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से पहाड़गंज क्षेत्र के स्लम एरिया ट्राम्बे फर्स्ट की आंगनवाड़ी में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले पंद्रह नन्हे मुन्ने के लिए गणवेश,बाबा सूट के अलावा मोजे की सेवा प्रदान की गई
क्लब अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायन अतुल पाटनी के संयोजन में आंगनवाड़ी मित्र गायत्री वर्मा,विजय दीक्षित
कार्यकर्ता मंजू गुप्ता को स्लम एरिया से आने वाले बच्चो को वस्त्र की सेवा सौंपी गई जिन्हे बच्चो के अभिभावकों एवम स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मुख क्लब द्वारा दी गई सेवा को वितरण करेगी
सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के द्वारा दी गई गाइड लाइन आवश्कता अनुरूप सेवा के अंतर्गत क्लब समय समय पर स्लम एरिया में स्थापित विभिन्न आंगनवाड़ियों में सेवा दे रहा है
जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा

error: Content is protected !!