जन सुनवाई कर समस्याओं के निस्तारण के अधिकारियों को दिए निर्देश

केकड़ी 21 फरवरी (पवन राठी)पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा ने आज वार्ड संख्या 31 से 40 के निवासियों की जन सुनवाई पालिका रंग मंच पर की और इन वार्डो के वाशिंदों की समस्याओं से रूबरू हुए।जन सुनवाई में इन वार्डो के वाशिंदों द्वारा नल बिजली सफाई पेंशन सड़क व नाली निर्माण व मरम्मत हेतु आवेदन प्राप्त हुए।
समस्याओं के निस्तारण बाबत समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश दिए।
डॉ शर्मा ने जन सुनवाई के दौरान ही 69 A के 10 व कृषि भूमि नियमन के 5 पट्टे वितरित किये।इसके साथ ही नामांतरण के 6 प्रमाण पत्र भी वितरित किये।

error: Content is protected !!