रामलीला मैदान जोंसगंज में मोहल्ला क्लीनिक की घोषणा पर कांग्रेसियों ने जताया आभार

पूर्व पार्षद एवं निवर्तमान महासचिव तैनगौर के प्रयास रंग लाए

अजमेर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव एवं पूर्व पार्षद अजय कृष्ण तैनगोर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ का नगर निगम के वार्ड नंबर 41 में रामलीला मैदान में मोहल्ला क्लीनिक की घोषणा पर आभार जताया।
पूर्व पार्षद अजय कृष्ण तैनगोर ने बताया कि वार्ड नंबर 41 में लंबे समय से मोहल्ला क्लीनिक की वार्ड वासियों द्वारा मांग की जा रही थी।वार्ड वासियों की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ से अवगत कराते हुए जल्द ही मोहल्ला क्लीनिक खोलने की मांग की थी !।जिस पर राजस्थान सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक की स्वीकृति जारी की है। रामलीला मैदान में मोहल्ला क्लीनिक के खुलने से वार्ड वासियों को काफी राहत मिलेगी। मोहल्ला क्लीनिक से गंभीर रोगियों सहित दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार मिलेगा।इस मोके पर संजय सक्सेना, नीरज शर्मा,नीरज शर्मा,यतीश मिश्रा, अनुराग शर्मा, संजय तैनगोर, अमर सिंह, दिनेश झा, वेदप्रकाश शर्मा, मनोज सोनी,भुवनेश राव, सत्येंद्र गर्ग, कमल शर्मा, बबलू शर्मा, सहित वार्ड नंबर 41 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आभार जताया।

error: Content is protected !!