पंचायत समिति श्रीनगर में ‘‘जिला परिषद आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जिला परिषद, अजमेर
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में पंचायत समिति श्रीनगर में ‘‘जिला परिषद आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का किया गया आयोजन, ग्रामीणजन को मौके पर ही विभिन्न केन्द्र एवं राज्य द्वारा संचालित योजनाओं का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ किया गया प्रदान
दिनांक 15.03.2023 अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर का ध्येय सदैव ही जनकल्याण का रहा है। जिसके लिए जिला प्रमुख अपने साथ हस्तानान्तरित विभागों को लेकर प्रत्येक मंगलवार को जनसुवाई करती है और परिवेदनाओं का निस्तारण करती है एवं गम्भीर एवं अन्य विभागों से संबंधित परिवेदनाओं लिए राज्य स्तर व संबंधित से पत्राचार कर, परिवेदना निस्तारण। जिला प्रमुख द्वारा इसको व्यापक रूप प्रदान कर जनसुनवाई वीडियों कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से पहले पंचायत स्तर पर इसके उपरान्त ग्राम पंचायत स्तर पर करना प्रारम्भ किया गया। उक्त सभी कार्यो का उद्धेष्य केवल एक जनकल्याण। इसी क्रम में जिला प्रमुख द्वारा बहुप्रतिष्ठित जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम किये जाने का निर्णय लिया गया जिला प्रमुख का उद्धेष्य ग्रामीणजन को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रदान करना है और ग्रामीणजन को अधिक से अधिक लाभ पहुचाना है।
उद्बोधनः- जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में कहां कि मेरा और पलाडा जी का ध्येय सदैव ही जनकल्याण का रहा है हम राजनीति में केवल और केवल सेवा के लिए आये है हमने सदैव ईमानदारीपूर्वक कार्य करके जनता को लाभ पहुचाने हेतु हमने हरसभंव प्रयास किया है हमने गरीब को गणेष मानकर सेवा कार्य किये है। जिला परिषद अजमेर पूरे राजस्थान में ईमानदारी से कार्य करने के लिए उदाहरण है हमारे प्रयास यह है हम आपकेा अधिक से अधिक लाभ पहुचाऐ साथ ही आपके समस्त कार्य जो किसी भी कारण से लम्बित थे उन्हे पूरा मौके पर ही किया जाये। जिला प्रमुख ने कहां कि फिर भी किसी का कार्य अपूर्ण रह जाता है तो आप जिला परिषद या मेरे घर आकर अपनी परिवेनदना से मुझे अवगत करा सकते है।
श्री बीएल मेहरा संभ्गीय आयुक्त अजमेर ने कार्यक्रम में षिरकत कर अपने उद्धबोधन में कहा की पलाडा दम्पति के प्रयास सराहनीय है इन्होने जो पहल कर सभी आष्वयक ग्रामीणजन को लाभावन्ति करने जो प्रयास किया है यह बेष्क अपने उद्धेष्यों पर खरा उतरेगा साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणजन को अधिक से अधिक प्राप्त होगा और परिवेनदनाओं का निस्तारण होगा।
श्री भंवर सिंह जी पलाडा, समाजसेवी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि जिला प्रमुख महोदया ओर मेरा उद्देष्य केवल ओर केवल आप लोगो तक पहुंच कर आपकी समस्याओ का निवारण करना है चाहे वह किसी भी स्तर की हो। इस षिविर के माध्यम से हमारा उद्देष्य विभागो में लम्बित कार्यो को पूर्ण कराना है साथ ही आपको योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कराना है इस हेतु करीब 18 विभागो को लेकर जिला प्रमुख महोदया आज यहां आपके बीच आपकी समस्या का निवारण करने हेतु पहुंची है। जिला प्रमुख जी और मेरा उद्देष्य जनसेवा रहा है उसके लिए हमने सदैव राजनीति से पूर्व एवं राजनीति में रहकर ईमानदारीपूर्वक कार्य किये है और जनसेवा हेतु स्वयं का धन खर्च करने में भी कमी नही छोडते है चाहे वह गरीब कन्या का विवाह हो या फिर गरीब व्यक्तियो को भोजन राषन देना हो, असहाय को उपकरण देना हो आदि।
स्वयं धन राषि से वितरणः- श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा द्वारा पंचायत समिति श्रीनगर से प्राप्त जरूरतमंद व्यक्तियों की सूची के अनुसार 100 जरूरतमंद व्यक्तियों को 10-10 किलो के आटे का कट्टे का वितरण किया गया।
अन्य घोषणाऐंः- श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने मंच से यह घोषणा भी की कि जो ग्रामीणजन चिरंजीवी योजना के पंजीयन शुल्क का वहन नही कर सकते है उनका भुगतान जिला परिषद या पंचायत समिति स्तर से किया जायेगा। इस प्रकार कुल 100 व्यक्तियो के लिये 85000 रू. का भुगतान किया जायेगा। ताकि जो व्यक्ति या ग्रामीणजन सरकार की चिकित्सा सेवा का लाभ धन की कमी के कारण नही ले पा रहे है।
उद्धाटन/षिलान्यास/लोकापर्ण का विवरणः- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का दिनांक 15.03.2023 को पंचायत समिति श्रीनगर मे किया गया भव्य आयोजन। कार्यक्रम/षिविर में जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीणजन को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ प्रदान करने हेतु निम्न स्वीकृतियां, षिलान्यास, उद्धाटन, लोकापर्ण, व्यक्तिगत लाभ एवं सार्वजनिक लाभ के कार्य किये गये।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर के कर-कमलो से विगत 2 वर्षो में पन्द्रहवें वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग, षष्ठम् राज्य वित्त आयोग, महानरेगा, स्वच्छ भारत मिषन एवं अन्य मदो से समस्त ग्राम पंचायत, पंचायत समिति श्रीनगर में कुल 109 कार्यो के विरूद्ध 11 करोड़ 29 लाख से अधिक की राषि के कार्यो का षिलान्यास/लोकापर्ण किया गया।
केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं के लाभान्वितों का विभागवार विवरणः-
1. समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागः- विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना के अन्तर्गत वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा कैटेगरी में 289 एवं पालनहार योजना के अन्तर्गत 30 लाभार्थियों को नवीन पेंषन स्वीकृत की गई। अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लिये पात्र 1 आवेदन प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगो को चिन्ह्ति कर 2 व्हीलचेयर, 2 ट्राईसाईकिल, 2 कान की मषीन एवं 2 बैसाखी जिला प्रमुख द्वारा प्रदान की गई
2. कृषि विभागः- श्रीमती सम्पति देवी/श्री बिरदीचंद को 11 लाख 40 हजार रू. ग्रीन हाऊस के लिये, श्री नाथू सिंह पुत्र श्री निम्बा गुर्जर को 63 हजार रू. फॉर्म पाउण्ड के लिये, श्री घीसा पुत्र श्री चतराराम जाट को 40 हजार रू. तारबंदी के लिये, श्री प्रधान/भंवरलाल गुर्जर को 1 लाख रू. थ्रेसर के लिये, श्री बद्रीलाल/श्रीनाथलाल को 13500 सीड ड्रील के लिये, श्री प्रधान सिंह/कालू रावत को 16800 डिस्क हेरो के लिये, एवं श्री उगम सिंह/छोटू रावत को 16800 रू. डिस्क हेरो के लिये प्रदान किये गये साथ ही विभाग द्वारा आगामी वर्ष के लिये आवेदन हेतु 12 आवेदन, किसान मेला हेतु किसानो को बुलाने के लिये 268 आवेदन, मिट्टी के नमूने प्राप्त करने हेतु 68 आवेदन, पानी के नमूने प्राप्त करने हेतु 20 आवेदन, साहित्य वितरण हेतु 1214 आवेदन प्राप्त हुये, 1 प्रषासनिक स्वीकृति एवं 8 वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की गई।
3. महिला एवं बाल विकास विभाग – जिला प्रमुख द्वारा इन्द्रा एवं प्रधानमंत्री गर्भवती एवं धात्री महिलो का सम्मान किया गया, 3 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई की गई, 105 आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनी, एवं साथिन का सम्मेलन आयोजित किया गया।
4. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग – विभाग द्वारा चिरंजीवी बीमा योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत 26 आवेदन स्वीकृत किये गये, 399 मरीजो के रोगो क जॉच की गई एवं मौके पर ही उपचार कर राहत प्रदान की गई, विभागीय योजनाओ के विकास कार्यो का उद््घाटन किया गया, 67 मरीजो को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये, 37 मरीजो का टीकारण किया गया, 280 मरीजो के सेम्पल की लैब जॉच की गई, शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत 37 आवेदन स्वीकृत किये गये।
5. रोजगार – 10 आषार्थियो को योजना की समस्त जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया संबंधी मार्गदर्षन प्रदान किया गया।
6. राजिविका मिशन – योजना के अन्तर्गत कौषल विकास कार्यो के प्रषिक्षण हेतु 35 आवेदन स्वीकृत किये गये, नये स्वयं सहायता समूह के गठन 70 आवेदन स्वीकृत किये गये।
7. पीएचईडी – पेयजल हेतु 2 आवेदन एवं हैण्डपंप मरम्मत हेतु 3 आवेदन प्राप्त हुये है जिन पर नियमानुसार कार्यवाही कर पत्रावलियां निस्तारण हेतु अग्रेषित कर दी गई है।
8. राजस्व विभाग – विभाग द्वारा 2 नामान्तरणकरण तस्दीक किये गये।
9. महावीर विकलांग सहायता समिति – समिति द्वारा करीब 50 बुजुर्गो को चिन्ह्ति कर मौके पर ही 50 बुजुर्ग छड़ीयो का वितरण जिला प्रमुख के कर-कमलो द्वारा किया गया।
10. पंचायत राज – जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा द्वारा पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पचायतो में 317 आवासीय पट्टे जारी किये गये एवं 8 ग्रामो मे शत् प्रतिषत पट्टा जारी कर पट्टा मुक्त किया गया। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिषन योजना अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के 395 कार्यो के विरूद्ध 47 लाख 40 हजार एवं सामुदायिक लाभ के कार्यो में 8 कार्यो के विरूद्ध 24 लाख की राषि तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन योजना के अन्तर्गत 59 कार्यो के विरूद्ध 31 लाख 18 हजार के भुगतान एवं स्वीकृति आदेष षिविर में जारी किये गये, व्यक्तिगत शौचालय के पूर्ण होने पर उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार कर सत्यापन उपरांत प्रोत्साहन राषि के हस्तांरण हेतु 808 आवेदन स्वीकृत किये गये, 300 स्वामित्व कार्ड स्वीकृत किये गये एवं 10 कार्यो का समायोजन आदेष जारी किया गया। 4964 लाभार्थियों में से कुछ लाभार्थियों को नवीन जनआधार कार्ड जारी किये गये एवं कुछ लाभार्थियो के पूर्व मे जारी जनआधार कार्ड को अपडेट किया गया।
11. महात्मा गांधी नरेगा- योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ (कैटेगरी 4) के 91 कार्यों के विरूद्ध 81 लाख 90 हजार की राषि के कार्य स्वीकृत कर वित्तीय स्वीकृति के आदेष प्रदान किये गये एवं सीएम नरेगा योजनान्तर्गत 1737 ऑनलाईन जॉब कार्ड जारी किये गये तथा कन्वर्जेन्स के तहत 30 कार्यो के विरूद्ध 3 करोड़ की राषि स्वीकृत की गई।
12. ग्रामीण विकास – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 लाभार्थियों को प्रथम किष्त राषि रू. 60 हजार, 7 लाभार्थियों को द्वितीय किष्त 3 लाख 15 हजार, 20 लाभार्थियों को तृतीय किष्त 11 लाख 70 हजार इस प्रकार कुल 31 लाभार्थियों को 15 लाख 45 हजार राषि मौके पर ही ऑनलाईन हस्तानान्तरित की गई।
13. षिक्षा विभागः- विभाग द्वारा 25 उजियारा पंचायत चयन 100 प्रतिषत नामांकन करने हेतु आवेदन प्राप्त हुये जिन्हे स्वीकृत कर दिया गया है, 5 खेल मैदानो की स्वीकृति जारी की गई एवं समसा के तहत 5 कार्यो की स्वीकृति जारी की गई।
14. श्रम विभागः- राज्य सरकार के कार्ड का पंजीकरण एवं कार्ड का वितरण हेतु 105 आवेदन प्राप्त कर 97 आवेदन मौके पर ही स्वीकृत किये गये, ई श्रम कार्ड केन्द्र सरकार का पंजीकरण एवं कार्ड का वितरण हेत आज तक 489239 आवेदन एवं विभाग की जनकल्याणकारी योजनओं का प्रचार प्रसार हेतु 50 आवेदन प्राप्त हुये
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़़ा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधान श्रीनगर श्रीमती कमलेष गुर्जर, पूर्व विधायक श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर एवं श्री रामनारायण गुर्जर, श्री भंवरलाल मेहरा, संभागीय आयुक्त, अजमेर, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पूनम, जिला परिषद सदस्य श्री श्रवण सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य श्रीमती परमेष्वरी देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री नन्दाराम मूंड,, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री दिलीप राठी, नन्दकिषोरा राजोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, विजय सिंह चौहान, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, उपखण्ड अधिकारी, श्रीनगर, श्री विषाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुज पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती रूद्र रेणू, मुख्य आयोजना अधिकारी, आयोजना विभाग, अजमेर, सिकमाराम चोयल, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री बी.पी.पारीक, संयुक्त निदेषक, कृषि विभाग, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, सहायक कृषि अधिकारी, डॉ राकेष कटारा, मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी, श्रीनगर, श्री भंवर सिंह जी, विकास अधिकारी, श्रीनगर, सहायक अभियंता श्री आर.डी.गुर्जर सहित ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जनसुनवाई श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जिला परिषद स्थित अपने कक्ष में जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसमें मौके पर ही परिवेदनाओ का निस्तारण किया जाता है। इस बार एक ओर नई पहल करते हुये जिला प्रमुख द्वारा पंचायत समिति अंराई से जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का शुभांरंभ किया गया गया था तत्पष्चात् पंचायत समिति श्रीनगर में जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरपंचगण, वार्डपंचगण, पंचायत समितिगण, जनप्रनिधिगण, ग्रामीणजन, विकास अधिकारिगण, ग्राम विकास अधिकारीगण, कनिष्ठ सहायकगण व अन्य अधीनस्थ विभाग के अधिकारिगण द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया। जिला प्रमुख को श्रीनगर पंचायत समिति के ग्रामीणजन द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओ के संबंध में परिवेदना प्राप्त हुई जिनको सूचीबद्ध कर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने एवं कार्यवाही से संबंधित प्रार्थी को अवगत कराने हेतु निर्देष प्रदान किये गये। सैकडो की तादाद में परिवेदना प्राप्त हुई जिसमें मूल परिवेदना अतिक्रमण, राषन, बिजली एवं पेयजल से संबंधित थी।

दीपक कादिया
7737597589

error: Content is protected !!