दिव्यांगता और समावेषी षिक्षा पर संगोश्ठी आज

अजमेर दिनांक 16 मार्च 2023 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल अजमेर व केन्द्रीय विष्वविद्यालय राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 17 मार्च 2023 (षुक्रवार) को केन्द्रीय विष्वविद्याालय राजस्थान में ‘‘डिसेबल्ड़ एण्ड इन्क्लूजन द वे फोरवर्ड’’ विशय पर एक दिवसीय संगोश्ठी का आयोजन किया जा रहा है । संस्था निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि संगोश्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में दिव्यांगता क्षेत्र के राश्ट्रीय और अर्न्तराश्ट्रीय सलाहकार समीर घोश एवं अन्य वक्ताओं में केन्द्रीय विष्वविद्याालय राजस्थान से ड़ां जगदीष जाधव, ड़ां सुभाषीश भद्रा, दिल्ली विष्वविद्याालय से ड़ां सुधीर मस्के, ड़ां बलदेव गुलाटी तथा दिव्यांगता क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थायें, षैक्षणिक संस्थायें एवं व्यक्ति भाग लेगें ।
संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्ष्मा. आर. कौषिक ने संगोश्ठी के उद्वेष्य पर प्रकाष डालते हुए बताया कि वर्तमान में दिव्यांगजन का नई षिक्षा नीति 2020 तथा के परिपेक्ष्य में षिक्षा, अजीविका संवर्धन और षीघ्र हस्तक्षेपण के क्षेत्र में उनकी भागीदारी, सामाजिक भागीदारी तथा विषेशज्ञों द्वारा दिव्यांगजन हितार्थ दिये गये सुझाव, सरकार के स्तर पर भविश्य नीति निर्माण में षामिल किये जा सके ऐसा प्रयास किया जायेगा ।

राकेष कुमार कौषिक
निदेषक
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल
9829140992

error: Content is protected !!