परिंदे बचाओ अभियान का हुवा आगाज

एक साथ सभी एक स्वर में बोले – परिन्डे लगाओ – परिंदे बचाओं

केकड़ी 18 मार्च(पवन राठी) हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी केकड़ी के भाजपा नेता एवं समाजसेवी कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा परिंडे लगाओ – परिंदे बचाओ अभियान का भव्य आगाज़ हुआ. इस मौके पर आयोजित समारोह के अतिथि के रूप में भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,समाजसेवी चांदमल जैन,रामगोपाल माली,अनिल राठी,ज्ञानेश्वर व्यास व नाथूलाल शर्मा उपस्थित रहे जिनका परम्परागत रूप से स्वागत किया गया,इस दौरान बालको को परिंदे वितरित कर व अतिथियों द्वारा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान क्षेत्र में बेजुबान पक्षियों के लिए परिन्डे बांधे जायेंगे. कृष्णानन्द तिवाड़ी द्वारा पिछले 10 वर्षों से बेजुबान पक्षियों के लिए केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में परिन्डे लगाये जाते रहे है. तिवाड़ी द्वारा केकड़ी क्षेत्र एवं राजस्थान भर में परिंदों के लिए परिन्डे लागाते आये है. हर साल क्षेत्र में तिवाड़ी द्वारा 8 से 10 हज़ार परिन्डे लगाये जाते रहे है.
कार्यक्रम में कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करटे हुए सभी से आव्हान किया कि ऐसे ही समाजोपरक कार्य में भाग लेने के लिए बाकी साथियों को प्रेरित करें. समाजसेवी रामगोपाल सैनी द्वारा पिछले 10 सालों से कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा किया गए कार्यों को आये हुए लोगो के सामने रखा एवं केकड़ी को भाग्यशाली बताया की ऐसे व्यक्तित्व हमारी केकड़ी में है जो 12 महीने ऐसे ही कार्य में शामिल रहते है.कार्यक्रम को भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका सहित अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए कृष्णअनंद तिवाड़ी द्वारा पौध वितरण परिंडे वितरण सहित किये जाने वाले सभी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमो की सराहना की।
हर वर्ष बढ़ता है लक्ष्य
तिवाड़ी द्वारा पिछले 10 वर्षों से परिंडे लगाओं – परिंदे बचाओं अभियान निरंतर चलाया जाता रहा है. तिवाड़ी द्वारा हर वर्ष परिन्ड़ो के लगाने का लक्ष्य बढ़ा दिया जा ता रहा है. इस वर्ष कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा क्षेत्र भर में 11000 परिंडे लगायें जायेंगे. कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा इन सब का श्रेय क्षेत्र की जनता एवं वरिष्ठ समाजसेवी लोगो को देते है.
अभियान में जनता का मिलता रहा है भरपूर समर्थन
परिंडे लगाओं – परिंदे बचाओं अभियान में क्षेत्र के जनता द्वारा हर वर्ष कृष्णानंद तिवाड़ी को भरपूर समर्थन मिलता रहा है.।
तिवाड़ी के ऑफिस से दूर दराज के समाजसेवी एवं आम लोगों द्वारा उनके ऑफिस से (कृष्णा गैस एजेंसी, अजमेर रोड स्थित) परिन्डे ले जाकर पौधों पर बाँधने का काम भी आम जनता द्वारा किया जाता रहा है.
बच्चों द्वारा अभियान में लिया गया बढ़चड़कर भाग
अभियान के आगाज़ कार्यक्रम में सबसे आकर्षित करने वाली नवयुवा एवं बच्चे थे. जिन्होंने बढ़चड़कर भाग लिया एवं परिन्डे लगाने एवं नियमित तौर पर उनको भरने की जिम्मेदारी ली और लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने की शपथ ली.

कार्यकर्त्ता एवं स्वयं तिवाड़ी लगते है पक्षियों के लिए परिन्डे
वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णानंद तिवाड़ी इस कार्य को स्वयं अपने हाथों से करते है. क्षेत्र में जाकर बावडियों, चोरहों आदि पर जाकर परिन्डे लगते है एवं वहां के अपने कार्यकर्त्ता को उसको नियमित तौर पर भरा एवं उसकी साफ़ सफाई करने की जिम्मेदारी देते है. इसी कारण यह अभियान हर वर्ष सफल होता है.

सभी को मिलेंगे नि:शुल्क परिन्डे
कृष्णानंद तिवाड़ी द्वारा परिन्ड़ो का कोई शुल्क नही लिया जाता है और हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क परिन्डे वितरित एवं क्षेत्र में जाके परिन्डे लगाये जायेंगे।कार्यक्रम में. अविनाश दुबे, शेखर सिखवाल,दशरथ साहू,रामावतार सिखवाल, धनराज कच्छावा, आनंद सोमानी, महेंद्र प्रधान, हीराचंद कुटेटा, रोहित राठी, दशरथ जाट, ललित चौधरी, बजरंग लाल व्यास, रामप्रसाद शर्मा, पप्पू कुम्हार, हेमराज माली, विष्णु साहू, बंटी नायक, संदीप शर्मा, मोहित सिखवाल, करण सिंह, संदीप नामा, लोकेश साहू, अशोक व्यास, आत्माराम जांगिड,श्यामसुंदर शर्मा,रामावतार चौधरी,आर्यन सोनी के साथ क्षेत्र के कई वरिष्ठ लोग शामिल हुए।. आनंद सोमानी द्वारा मंच सञ्चालन किया गया.

error: Content is protected !!