सिंधी युवा संगठन द्वारा दो पाहिया वाहन रैली को भाग लेने वाले बंधुओं को दिये जायेगें निःशुल्क हेलमेट

अजमेर 17 मार्च। सिंधी युवा संगठन द्वारा चंेटीचंड, नवसंवत्सर व हेमू कालानी के पावन पर्व की पूर्व संध्या 21 मार्च, 2023 को दो पहिया हैलमेट वाहन रैली दोपहर 1 बजे से जतोई दरबार, नगीना बाग से गंज सिंधी प्राचीन शिव मंदिर तक संत महात्माओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली निकाली जायेगी। रैली के संबंध में जतोई दरबार के संत फतनदास भाई की उपस्थिति में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया कि सिंधी युवा संगठन द्वारा आयोजित दो पहिया हैलमेट वाहन रेली में भाग लेने वाले सभी वाहन चालकों को निःशुल्क हैलमेट व मास्क भामाशाहों के सहयोग से वितरित किये जायेगे। जिनका रजिस्ट्रेशन चालू किया गया है

रैली मार्ग
मंत्री गौरव मीरवानी ने बताया कि रैली मार्ग झूलेलाल मंदिर डिग्गी चौक से दो पहिया वाहन रैली प्रारम्भ होकर श्री जतोई दरबार, फव्वारा सर्कल, सोनी जी की नसियां, आगरा गेट गणेश मंदिर होते हुए नया बाजार चौपड़, सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल, चूड़ी बाजार, जीपीओ गांधी बाजार, कस्तुरबा हॉस्पिटल, क्लॉक टॉवर थाना, पान दरीबा, शिवाजी पार्क, पड़ाव अपना बाजार, प्लाजा सिनेमा से मुडकर मैजेस्टिक सिनेमा, कंवडसपुरा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमण्डी, देहली गेट, प्राचीन सिन्धी शिव मंदिर पर समापन होगी।
रजिस्ट्रशन संगठन के पदाधिकारियों के यहां 24 स्थानों पर रखा गया है जिसमें सिद्धि विनायक प्रोपट्री तुलसीदास सोनी, गौरव मीरवानी, संजय खानवानी, स्वामी कॉम्पलेक्स कंवल प्रकाश किशनानी, शहंशाह होटल दरगाह बाजार कुमार लालवानी, राधिका ज्वैलर्स नया बाजार राजा सोनी, सतभावना इलेक्ट्रिकल्स एंड टेंट हाऊस अभियंता नगर ललित साजनानी, एमएम बैग्स् पुरानी मंड़ी जयकुमार बच्चानी, पंकज गॉरमेन्ट्स डिग्गी बाजार हरीश टिलवानी, अजमेर मुस्कान न्यूज विजय हंसराजानी, सांवरिया ट्रांसपोर्ट केसरगंज हितेश गनवानी (भीम भाई), के.के. फोटोग्राफी एंड इवेन्ट श्री टॉकिज कबीर केवलानी, सब्जी मर्चेट इंदरकोट बंटी आलवानी, पार्षद रमेश चैलानी, गोआ वाइन्स् जितेन्द्र रंगवानी, सूरज भोजनालय देहलीगेट सूरज सत्यानी (कालू भाई), जय भवानी जूस सेंटर दरगाह बाजार हरीश बच्चानी, गुडलक फैन्सी स्टोर नला बाजार निखिल फूलवानी, जतोई दरबार सांई फत्तूरामजी, प्रेम प्रकाश आश्रम, सिंधी संगीत लेडिज क्लब काजल जेठवानी, महिला जागृति मंच पंचशील पूजा तोलवानी पर करा सकते है।
संगठन सरंक्षक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस रेली को सुचारू रूप से चलाने के तीन वाहिनियांें का गठन किया गया है हेमू कालानी युवा वाहिनी, महाराजा दाहरसेन सामाजिक वाहिनी, सूर्य कुमारी व परमल महिला वाहिनी रहेगी
पूर्व अध्यक्ष कुमार लालवानी ने बताया कि हर घर झूलेलाल घर-घर झूलेलाल आयोजन को निःशुल्क चार सो हेलमेटों के साथ-साथ पूज्य झूलेलाल साहिब की चार सो तस्वीर (मूर्ति)भी निःशुल्क दी जाएगी।
ललित साजनानी ने बताया कि वाहन रैली में भाग लेने वाले सभी वाहन चालाकों को ड्रेस कोड रखा गया है, जिन्हें सफेद कपड़े पहनकर रैली में भाग लेना होगा। रजिस्ट्रेशन कराए गए चालाकों को हेलमेट 21 मार्च को 11 बजे वितरित किये जायेगे।

18 मार्च 2023 को उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता
संयोजक बंटी आवलानी ने बताया कि विधानसभाओं की टीम का चयन किया जा चुका है, जीते वाले विजेता व उप-विजेता को पुरस्कृत किया जायेगा। संयोजक कबीर केवलानी ने बताया कि शनिवार सायं 5 बजे सिन्धी युवा संगठन पखवाडे़ के तहत स्ट्राइक द ट्रर्फ, पंचशील नगर, अजमेर में उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

26 मार्च 2023 को रक्तदान शिविर
संयोजक कमल लालवानी ने बताया कि 26 मार्च को चेंटीचण्ड पखवाडे़ के तहत सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर जे.एल.एन. चिकित्सालय में सिन्धी युवा संगठन की ओर आयोजित किया जायेगा जिसके रजिस्ट्रशन प्रारंभ कर दिये गये है। सभी से आग्रह है कि सेवा के इस महायज्ञ में अपना रक्त देकर रक्तदान-महादान के संकल्प को सफल करते हुए कमल लालवानी को अपना रजिस्ट्रशन 9828087187 पर करवाये।

(राजा सोनी)
अध्यक्ष,
मो. 9214675492

error: Content is protected !!