केकड़ी जिला बनने पर कॉलेज में हुआ सुंदरकांड पाठ

केकड़ी 18 मार्च (पवन राठी)सावर कस्बे के निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।
संस्थान के निदेशक एस.एन न्याति ने बताया कि विकास पुरुष डॉ रघु शर्मा की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक जी गहलोत द्वारा केकडी को जिला बनाने की खुशी में आज महाविद्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया एवं बच्चों को लडडू खिलाकर मुह मीठा करवाया गया साथ ही ईश्वर से कामना की गई कि केकड़ी के विकास पुरुष द्वारा इसी प्रकार विकास की गंगा केकड़ी जिले में बहती रहे और शांति से सभी सद्भावना दिखाते हुए सभी अपनना सुखी जीवन यापन करते रहे।
कार्यक्रम में प्राध्यापक रामबाबू सोनी, धनराज जांगिड़, श्यामलाल नुवाल, नन्दकिशोर मेघवंशी, छितर लाल, गरिमा अग्रवाल, सलमा गोरी ,महेद्र मीणा ,राजेंद्र मीणा, तंजीम खान, कैलाश चंद्र आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!