कोचिंग सेन्टर का हुवा शुभारंभ

केकड़ी 18 मार्च(पवन राठी)
केकड़ी क्षेत्र जहां पिछले कुछ दिनों से जिला बनने की सुर्खियों में चल रहा है, वहीं यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अजमेर जिले के बाद केकड़ी में सर्वाधिक कोचिंग संस्थान व स्वयं शिक्षण के लिए काफी लाइब्रेरियां संचालित है। इसी कड़ी में शुक्रवार को यहां अजमेर रोड़ पर पीर बाबा के सामने गणपति प्लाजा में कनकावती कोचिंग संस्थान का उद्घाटन हुआ। ज्ञात रहे कनकावती, केकड़ी का प्राचीन नाम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केकड़ी तहसीलदार रामकल्याण मीणा रहे। रामकल्याण मीणा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़े रहने व कोचिंग के साथ-साथ घर पर स्वयं शिक्षण की महत्ता बताई, व बालिका शिक्षा के महत्व को बताया। कोचिंग संचालक अमरसिंह मीणा, धर्मराज गुर्जर व मोटिवेटर सवाई राम गुर्जर ने कोचिंग के फायदे बताए, व सभी को शिक्षा से जुड़े रहने की बात कही। उद्घाटन कार्यक्रम में करीब 300 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान माडर्न लाइब्रेरी संचालक रोहित जांगिड़, शक्ति काॅम्पिटिशन संस्थान के संचालक भवानी सिंह शक्तावत, मिशन राज कोचिंग संचालक रामराज कुमावत, पत्रकार अनिल राठी , स्टेनोग्राफर लेखराज मीणा, कर्नल बैंसला लाइब्रेरी संचालक सुनील गुर्जर मंचासीन अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन रामअवतार जांगिड़ व सवाई राम गुर्जर ने किया।

error: Content is protected !!