बिरवाड़ा स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमो संग सम्पन्न हुवा विदाई समारोह

*राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाड़ा में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आशीर्वाद एवं विदाई समारोह किया गया आयोजित*
केकडी 19 मार्च (पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठवी के बच्चों का आशीर्वाद एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना कर किया गया इस दौरान बच्चों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए ।
कक्षा 7 के बच्चों ने आठवीं के छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर ,मुंह मीठा करवा कर विदाई दी। विद्यालय परिवार की ओर से कक्षा आठवीं के समस्त छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व शैक्षणिक किट देकर सम्मानित किया गया ।शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन, सुसंस्कार एवं समय का महत्व बताया साथ ही परीक्षा में सफलता के कई टिप्स दिए। संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत ने कहा कि शिक्षक बच्चों में ऐसे ज्ञानवर्धक संस्कार का समावेश करें कि बच्चे आगे जाकर परिवार ,गांव ,स्कूल का नाम रोशन करें तथा गुरु के प्रति शिष्य की आस्था जरूरी है तभी सच्चे ज्ञान की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से महेंद्र कुमावत ,शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली, बजरंगलाल खाती, शीतल सोलंकी ,प्रभा पंचोली, विमला बेरवा ,रितु रानी ,छात्राध्यापिका टम्मु गुर्जर, अनुष्का कवर एवं एसएमसी अध्यक्ष देवराज गुर्जर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!