रक्तदान शिविर में 173 यूनिट रक्तदान हुआ
=================================
केकड़ी19 मार्च (पवन राठी)सर्व सिंधी समाज द्वारा हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष एवं चेटीचंड के पावन अवसर पर देवगांव गेट स्थित गौशाला सत्संग भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में यूनिट रक्तदान हुआ। सिंधी समाज के अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी बताया कि यह समाज द्वारा आयोजित दूसरा रक्तदान शिविर था
पिछले वर्ष आयोजित शिविर में 130 यूनिट रक्तदान हुआ था।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष पंकज होतचंदानी ने बताया कि इस शिविर में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर के डॉक्टर आयुष वर्मा जनाना अस्पताल अजमेर के डॉक्टर आनंद गोदारा एवं राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के डॉक्टर अभिषेक पारीक की देखरेख में उनकी टीम द्वारा द्वारा रक्त संकलन किया गया
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ने 65 जनाना अस्पताल अजमेर ने 35एवं राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी ने 73 यूनिट रक्त संकलन किया
रक्तदान शिविर का केकड़ी की संत निरंकारी मंडल, बढ़ते कदम संस्थान,भारत विकास परिषद,श्री केकड़ी गौशाला,मोक्षधाम माजी का तिबारा एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अवलोकन कर रक्तदान में सहयोग कर शिविर की सराहना कर रक्त वीरों का आभार प्रकट किया।
