अजमेर 26 मार्च। आधुनिक नाट्य कला संस्थान द्वारा लाखन मिनी थियेटर मोती विहार कॉलोनी रामनगर पर विश्व रंगमंच दिवस पर पूरे वर्ष भर में 3 नाटकों के मंचन पर रूपरेखा तैयार करने हेतु एक बैठक आयोजित की जा रही है।
संस्था के लाखन सिंह ने बताया कि बैठक में शहर के सभी रंगकर्मी भाग लेंगे इसमें तीन नाटक, निकोलाई गोगोल लिखित जी हुजूर, अजय शुक्ला ताजमहल का टेंडर व नाटक रिहर्सल का मंचन हेतु स्क्रिप्ट पूजन का आयोजन 6ः30 बजे किया जाएगा।
संस्था के विकल्प सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सभी रंगकर्मियों के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन भी लाखन मिनी थियेटर पर किया जाएगा। इस बैठक में शहर के सभी रंगकर्मियों व आधुनिक नाट्य कला के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया हैं।
विकल्प लाखन सिंह
9829507370