रविवार।। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद *डॉ. संदीप पाठक* और आप राजस्थान चुनाव प्रभारी व दिल्ली के द्वारका विधायक *विनय मिश्रा* व आम आदमी पार्टी राजस्थान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष /*नवीन पालीवाल* ने प्रदेश कार्यकारिणी के साथ लोकसभा एवं जिला की नई कार्यकारिणी की घोषणा गुरुवार देर शाम को की गई।
जिसके तहत रविवार को अजमेर के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अजमेर के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया व नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर ढोल नगाड़े से स्वागत किया गया
*कार्यकारिणी निम्नानुसार है*
*प्रदेश की नई कार्यकारिणी में अजमेर जिला से*
कीर्ति पाठक – प्रदेश उपाध्यक्ष
केसर काठात – प्रदेश उपाध्यक्ष
मीना त्यागी – महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष
*अजमेर लोकसभा*
त्रिवेंद्र पाठक – अजमेर लोकसभा प्रभारी
महमूद अली – अजमेर लोकसभा सचिव
*अजमेर शहर*
रवि बालोटिया – जिला प्रभारी
बी.के ज्योतिष – जिला सचिव
हरिराम कोडवानी – कोषाध्यक्ष
पृथ्वी सिंह नरूका – मीडिया प्रभारी
देवांशु भट्टाचार्य – सोशल मीडिया प्रभारी
अफाक अली – कार्यक्रम प्रभारी
ऋषिदत्त शर्मा – कार्यालय प्रभारी
*अजमेर देहांत*
अक्षय सिंह रावत – जिला प्रभारी
महिपाल गुर्जर – जिला सचिव
हरीश दायमा – सोशल मीडिया प्रभारी
अजमेर लोकसभा प्रभारी त्रिवेंद्र पाठक ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि सभी अजमेर कार्यकर्ताओं के सहयोग और विश्वास को साथ हमे अजमेर लोकसभा को राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ लोकसभा बनाना है ऐसा मुझे विश्वास है, और शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास दिखाया है हम सब मिलकर उन्हें निराश नहीं करेंगे हम सब आम आदमी पार्टी और श्री अरविन्द केजरीवाल जी के सिपाही हैं, हम न केवल एक राजनीतिक दल हैं अपितु एक मिशन को साथ लेकर आगे बढ रहें हैं एक सपने के साथ आगे बढ रहें है जो इस देश की दुर्दशा और गलत परिस्थितियों को देखकर आदरणीय केजरीवाल जी ने देखा था और प्रण लिया था, “भ्रष्टाचार मुक्त भारत”। हमें राजनीति में फैली गंदगी को झाडू से साफ करना है
हम सब मिलकर लडेंगे, हम क्रांतिकारियों की तरह लडेंगे और तब तक लडेंगे जब तक हम पूर्ण रूप से विजयी न हो जाते। आदरणीय संजय सिंह जी जब भी मंच पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हैं तब एक गीत गुनगुनाते हैं बस वही हमें करना है,
रूके न जो
झुके न जो
हम वो इन्कलाब हैं
हर जुल्म का जवाब हैं
हर शहीद हर गरीब का
हम ही तो ख्वाब हैं।
बस हमें उन्ही ख्वाबों और सपनों को पूरा करने में एक साथ मिलकर अपना सम्पूर्ण देना है और निश्चित ही कल हमारा होगा।
*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी अजमेर जिला*