केकड़ी 30 मार्च (पवन राठी)जूनिया गेट के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित विजय इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान की लिफ्ट में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और घटना स्थल पर खून ही खून फैल गया।
सूचना पर सिटी पुलिस ने मौके पर पंहुच शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पंहुचाया।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मृतक पुरानी केकड़ी निवासी निरंजन पुत्र रतन लाल शर्मा कई वर्षों से उक्त दुकान पर कार्य कर रहा था।आज वह लिफ्ट से पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर सामान लेने जा रहा था उसी समय यह घटना घटित हो गई और निरंजन क्रूर काल के आगोश में समा गया।
देशी जुगाड़ से बनी थी लिफ्ट
====================
जिस लिफ्ट में यह घटना घटित हुई वह किसी ब्रांडेड कंपनी की नही होकर देशी जुगाड़ से बनी हुई थी।
