आर टी डी सी चेयरमैन एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने की राठौड बाबा की सवारी की अगवानी
अजमेर ! सोलथम्बा फरिकेन द्वारा आज राठौड बाबा की सवारी शाही ठाट बाट के साथ निकली !
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने आज कांग्रेसियों के साथ राठौड़ बाबा की सवारी की अगवानी की एवं दर्शन कर देश एवं प्रदेश में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की!
सोलथम्बा फरिकेंन समिति की ओर से निगम अध्यक्ष राठौड का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया एवं प्रसाद भेंट किया!
इस अवसर पर पूर्व विधायक डा श्री गोपाल बाहेती अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल नोरत गुर्जर पार्षद हेमंत जोधा सर्वेश पारीक अब्दुल फरहान गुल मोहम्मद रिखब सुराना ने राठौड़ बाबा की सवारी की अगवानी की!
इस अवसर पर सोलथम्बा फरिकेन समिति के प्रो मुन्ना लाल अग्रवाल संजय अतार महेश अग्रवाल राजू शर्मा ने कांग्रेसियों का अभिनंदन किया!
निगम अध्यक्ष राठौड़ का नया बाजार चैपड पर अजमेर सर्राफा संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक बिंदल के नेतृत्व में माल्यार्पण कर साफा पहनाकर अभिनंदन किया!