केकडी हुई भगवामय 1100 बजरंगियों ने ली त्रिशूल दीक्षा

केकडी 2 अप्रेल(पवन राठी) / विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल केकड़ी के द्वारा आज रविवार को। 1100 बजरंगीयो को त्रिशूल दीक्षा दी गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता एवम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । विहिप के नगर मंत्री रोहित राठी ने बताया आज रविवार को केकड़ी के सापुनदा रोड स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय के पास आर्य समाज के परिसर में 1100 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दी गई । त्रिशूल दीक्षार्थीयो विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री सुंदर लाल कटारिया ने त्रिशूल धारण करा शपत दिलवाई और कहा इस त्रिशूल को सम्मनता के साथ उच्च पर रखे व । कार्यक्रम के दौरान मनाचासीन मुख्य वक्ता हरी दास महाराज ने अपने व्यक्तव में कहा कि प्रत्येक हिंदु को अपने और अपने परिवार और देश धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र रखना चाहिए । जूनिया गणेशबड़ी आश्रम के हनुमान दास महाराज ने आज के समय में जाति पति ऊंच नीच का भेदभाव मिटा के एक रहना चाहिए । आयोजन को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया , बजरंग दल नगर संयोजक विष्णु साहू ने बताया कि रविवार प्रातः11.15 बजे बजरंग दल के पंजीकृत कार्यकर्ताओ को त्रिशूल दीक्षा दी गई तत्पश्चात विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो आयोजन स्थान आर्यसमाज परिसर से दोपहर 1 .15 पर प्रारंभ होकर जूनिया रोड़ बस स्टोपेज , जूनिया गेट से घंटाघर , सदर बाजार , गणेश प्याऊ , खिड़की गेट , लोढ़ा चौक , माणक चौक , सूरज पोल गेट , हरिजन बस्ती , भेरूगेट , सरसडी गेट , सनेमा रोड़ , बस स्टेंड , कचहरी रोड़ , तेलियान तेलियान मंदिर ,जैन कॉलेज , सापंदा रोड़ होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर पहुंची । सभी नगर वासियों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर त्रिशूल दीक्षार्थियो का स्वागत किया । सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता भगवा ध्वज लहराए चल रहे थे । इस तरह का आयोजन केकड़ी शहर में पहली बार आयोजित हो रहा ह जिसमे केकड़ी शहर और केकड़ी प्रखंड के देवगांव , सावर , सरवाड़ , बघेरा , सापला, जूनिया आदि क्षेत्र के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में विशिष्ठ अथिति के रूप में मैहारुकला आश्रम के संत हरिदास महाराज , जूनिया गणेश बड़ी आश्रम के संत श्री हनुमान दास महाराज एवम अथिति के रूप में विहिप के प्रांत सहमंत्री सुंदर लाल कटारिया , शशी प्रकाश इंदौरिया , प्रांत उपाध्यक्ष स्नेहलता पंवार मंचासिन थे । कार्यक्रम के दौरान भामशाहो का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के पश्चात जिला उपाध्यक्ष हीराचंद खुटेटा ने अभी सहयोग करताओ , कार्यकर्ताओ अथियाओ का आभार व्यक्त किया । मंच संचालन काशीराम विजय ने किया ।

error: Content is protected !!