आज विशाल जनसैलाब के साथ शोभायात्रा व रथयात्रा के दौरान नया बाजार मे महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के पदाधिकारीयों द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर स्वागत करने मे संरक्षक अशोक छाजेड़,निवर्तमान अध्यक्ष
कमल गंगवाल, अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली, विजय पांड्या,अनुराग जैन,राजकुमार गर्ग, समाज सेवी सुनील गंगवाल,मुकेश पांड्या, राजेन्द्र गांधी ,सुनील पांड्या,पंकज गंगवाल ,ललित पांड्या, सरल जैन,मोना जैन,रूबी गंगवाल,कनिका जैन, संयम गंगवाल, एशना जैन, देवर्ष गंगवाल ,भविक आदि थे।
विजय पांड्या 9783933641