काजीपुरा हत्याकांड का हुवा 24 घंटो में खुलाशा

तीन मुल्जिमो को सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार
———————————————–
केकड़ी 3 अप्रैल(पवन राठी)केकड़ी सिटी थानाधिकारी ने महज 24 घंटो में काजीपुरा हत्या कांड का पर्दाफाश करते हुए तीन मुल्जिमो को गिरफ्तार किया है।
पंडेर थाना निवासी गोपाल नाथ(42) ने बजरंग कॉलोनी काजीपुरा निवासी शिमला मीणा को रुपये उधार दे रखे थे। शनिवार शामको वह अपने उधार दिए रुपये वापलेने शिमला मीणा के घर गया तो शिमला मीणा और वंहा मौजूद प्रेमराज मीणा व लोकेंद्र मीणा ने बड़ी बेरहमी से मारपीट की जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।इसी दरम्यान गोलालनाथ के परिजनों द्वारा उसको मोबाइल पर कॉल किया जिसे उसके द्वारा नही उठाने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुए तो वे केकड़ी आये और शिमला नीणा के घर गए जंहा गोपालनाथ उनको घायल अवस्था मे मिला जिसे लेकर वे पंडेर के लिए रवाना हो गए।गुलगांव के पास ही घायल गोपालनाथ ने दम तोड़ दिया।जिसे लेकर उसके परिजन पंडेर थाना पंहुचे ।पंडेर थानाधिकारी ने अपराध स्थल केकड़ी होने से सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह से संपर्क कर घटना से अवगत करवाया और गोपालनाथ के परिजनों को मुकदमा दर्ज करवाने के लिए केकड़ी रवाना किया और गोपाल का शव पंडेर सी एच सी की मोर्चरी में रखवाया।
गोपाल नाथ के पुत्र ने केकड़ी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।सिटी थानाधिकारी केकड़ी ने सम्पूर्ण तथ्यों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवम उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड़ को अवगत करवा।अतरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवम उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड़ के सुपर विजन में एक जांच टीम गठित की।2 अप्रैल को राजवीर सिंह ने मय जाप्ता पंडेर पंहुच मृतक गोपालनाथ का पोस्ट मार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
3 अप्रैल को सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह ने सारे कांड का खुलाशा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी शिमला मीणा और उसके सहयोगियों प्रेमराज (24)पुत्र केसर मीणा एवम लोकेंद्र (22)पुत्र सुखदेव मीणा दोनो ओड़िया का खेड़ा थाना पंडेर निवासी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम में सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह ए एस आई गोपाराम राजेन्द्र कुमार हेड कांस्टेबल रामराज कांस्टेबल शुभकरण राजेंद्र महेंद्र विनोद राकेश सहित महिला कांस्टेबल
तारामणि शामिल थी।

error: Content is protected !!