महाराणा प्रताप नगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर मे महाआरती

महाराणा प्रताप नगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, कृष्णा उद्यान , मे बालाजी मंदिर मे दिनाँक 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जनमोत्सव के उपलक्ष मे मंदिर के पुजारी पंडित प्रकाश चंद चतेसरिया ने बताया की दिन मे 12 बजे महाआरती, श्रृंगार, का आयोजन किया जा रहा है महाआरती , और प्रसाद वितरण मे आप सभी भगत् गण अधिक अधिक संख्या मे पधारे, पंडित चतेसरिया जी ने बताया की कॉलोनी वासी एवं भक्तजन सभी महा आरती मे स्वंम का दीपक भी अपनी तरफ से ला सकते है
( महेश ओझा)
( अध्यक्ष )

error: Content is protected !!