केकडी 4 अप्रैल(पवन राठी)
श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में राजुल महिला मंडल के तत्वाधान में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष पर जिन धर्म प्रभाविका रानी चेलना के नाटक का मंचन किया गया व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी अध्यक्ष अमरचंद चोरुका, मंत्री भागचंद जैन ,शांतिलाल चोरुका ,रतनलाल नासिरदा, महावीर जैन बघेरा,कैलाश जैन बघेरा,कैलाश सोनी,महावीर गदिया,चांदमल पारा,महावीर प्रसाद जैन रामथला,के सी जैन, कैलाश चंद्र जैन ने फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया ।
पुण्यार्जक परिवार विमल कुमार ,भागचंद ,चेतन प्रकाश जैन बिसुन्दनी वाले व ओमप्रकाश ,गोविंद कुमार राज कुमार जैन सदारा वालों ने भगवान महावीर व भगवान नेमिनाथ का चित्र अनावरण किया ।
इंदिरा देवी, विपिन कुमार मोनू कुमार पारा वालों ने भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन किया ।
तीर्थंकर बालक महावीर को प्रथम पालना झूलाने का पुण्यार्जन भागचंद ,ज्ञानचंद, जैन कुमार ,विनय , वर्धमान, विशाल, वंश भगत सावर वालों ने प्राप्त किया ।शांतिनाथ बहु मंडल की सदस्याओं ने मंगलाचरण कर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया ।
जैन पाठशाला के बच्चों ने सुंदर नृत्य नाटिका व कॉमेडी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।
विनोद जैन हिंगोनिया ने समधुर भजनों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम का संचालन चन्द्रकला जैन व विद्या जैन ने किया ।
मोनिका कालेडा ,अलका सदारा, प्रमिला गुलगांव, मेनका जैन ज्वेलर्स, अलका खुवाड़ा, शकुंतला राटा ,सीमा धुंधरी व नेमिनाथ अखंड ज्योत समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।कार्यक्रम में इन्दुमित्तल,चंद्रप्रभा जैन, नीता गदिया, सुनीता पाटनी, मंजू बज, डिम्पल बज,सीमा शाह, मैना भाल,मेम जैन उपस्थित रही ।
