केकड़ी 8 अप्रैल (पवन राठी)भारत विकास परिषद केकड़ी शाखा की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण मंगलम गार्डन में सम्पन्न हुवा।
समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति शिवरतन मूंदड़ा थे जबकि अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय संयोजक शाखा विस्तार मध्य प्रांत राजस्थान आनंद सिंह राठौड़ द्वारा की गई।
समारोह में महेश मंत्री को अध्यक्ष दिनेश वैष्णव को सचिव भगवान स्वरूप माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष एवम 25 सदस्यों को आनंद सिंह राठौड़ ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि समारोह में विकास रत्न की उपाधि से नवाजे गए गोपाल लाल वर्मा का अतिथियों द्वारा अभिनंदन किया गया
केकड़ी शाखा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद जैन को प्रांतीय संयोजक सरल सामूहिक विवाह एवम सर्वेश विजय को प्रांतीय संयोजक स्वास्थ्य योग शिविर मनोनीत किया गया है।
निवर्तमान सचिव रामधन प्रजापत ने गत वर्ष की गतिविधियों का एवम निवर्तमान कोषाध्यक्ष विमल कोठारी द्वारा गत वर्ष का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया।
समारोह में बड़ी संख्या में सदस्यगण एवम मातृ शक्ति उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन रामधन प्रजापत द्वारा किया गया।
