केकड़ी 8 अप्रैल (“पवन राठी)माली समाज द्वारा आगामी 11 अप्रैल को ज्योतिबा फूले जयंती पर नगर में वाहन रैली निकाली जाएगी।
फूले जयंती के सफल आयोजन की तैयारियो को लेकर समाज की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में वाहन रैली निकालने सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर निर्णय लिए गए।
रैली सूरजपोल गेट से प्रारंभ होकर मानक चोक चारभुजा मंदिर लोढाचोक खिड़की गेट सदर बाजार घंटाघर तीन बत्ती चौराहे बस स्टैंड होते हुये पुराने कोटा रोड स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पंहुच सम्पन्न होगी।