पंचायत समिति सदस्य आप में हुए शामिल

*शनिवार*।। आम आदमी पार्टी राजस्थान का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी में बिजयनगर से वर्तमान पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार जैन कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आम आदमी पार्टी राजस्थान उपाध्यक्ष केसर काठात ने उन्हें आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई.

*आम आदमी पार्टी राजस्थान उपाध्यक्ष केसर काठात* ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी की बढती लोकप्रियता से अब विपक्षी दल घबरा गए हैं. कांग्रेस बीजेपी अब अपनी सियासी जमीन खिसकती देख घबराने लगे हैं. सालों से प्रदेश का विकास नहीं हो पाया है और इसके लिए दोनों ही दल जिम्मेदार हैं. लेकिन अब जनता विकल्प के रुप में आप पार्टी पर अपना विश्वास जता रही है आम आदमी पार्टी राजस्थान का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिस प्रकार से दिल्ली में पंजाब की जनता ने जाति और धर्म की राजनीति को नकार कर अरविंद केजरीवाल की गुड गवर्नेंस मॉडल को चुना है, उसी प्रकार से राजस्थान की जनता भी चाहती है कि राजस्थान में भी दिल्ली के मुताबिक अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और 24 घंटे बिजली का प्रबंध हो युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध हो हर व्यक्ति चाहता है कि 70-75 साल तक इन राजनेताओं ने जाति और धर्म के नाम पर देश को चलाया अब ऐसा और नहीं चलने वाला है काम की राजनीति आएगी और दिल्ली मॉडल आएगा और राजस्थान भी विकसित होगा।

इस दौरान शिवचरण चौधरी, रतन सिंह चौरसिया, पप्पू कांट, हकीमपुरा मोटू, राम बेरवा सिंगावल व आदि आम आदमी पार्टी मसूदा के कार्यकर्ता मौजूद रहे

*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर*

error: Content is protected !!