सिन्धीयत दिवस पर हो जमालो कार्यक्रम का सफल आयोजन

*नई और पुरानी पीढ़ी ने सिंधी गानों और छेज पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर धूम मचा दी*

अजमेर। इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी द्वारा मिले सुर मेरा तुम्हारा की कड़ी में सिन्धीयत दिवस पर हो जमालो कार्यक्रम का वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वधर्म बहुजन हिताय थीम पर सफल आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में 6 साल की सानवी कंजानी से लेकर 70 साल से ऊपर चंदा नारायण थदानी, 86 साल आसकरण लख्यानी , केशव लखियानी, गुल और अमर थदानी ने भी हंसी मजाक , उल्लास के साथ-साथ वासुदेव सोनी के भगत, पंजड़ा, पल्लव से भरपूर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
अध्यक्ष निर्मल सिंह परिहार, प्रभु लौंगानी, हरीश (पेन वाला ) नरेश राघानी , डॉ दीपा थदानी ने झूलेलाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । लता लख़्यानी, लक्षमन चैनानी ने संचालन किया । डॉ लाल थदानी ने मेहमानों और परिचय देते हुए समिति सदस्यों के द्वारा मोती की माला पहना कर आगंतुकों का स्वागत किया गया ।
आया मेला नसीबन जा, अज त मुहिजो लाल आयो, सिंधी अबानी बोली, मिठा सिन्धी सुठा सिंधी ,अलाइजे छामें राज़ी आ , दिल लालन लालन पईं करे, सिंध्युन जा मेला लगन्दा ही रहन्दा, सिन्धी लाडा, साख्युं, उहो हथ मथे करे, मुहिंजी बेड़ी अथही विच सीर ते आए ,जिए सिंध जीए सिंध वारा, ठार माता ठार, जिओ सिंधी सुहिणा गीत गाकर कल्पिता कलसी वासुदेव सोनी, लता लखियानी, डॉ लाल थदानी, लक्षमन चैनानी, कुमकुम जैन, लाल करमवानी, प्रकाश जेठरा, प्रकाश झमटानी, शंकरलाल धनवानी आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी ।
संत कंवर राम की वेशभूषा में राजेश टेकचंदानी और शिव जी के वेश में गोविंद हरजानी , सोफिया स्कूल की छात्राओं तमन्ना लख्यानी , बृंदा लख्यानी , सानवी लख्यानी, कल्पिता कलसी, स्नेहा रायचंदानी ने और सिंधी गानों और लाडा में मंजू चैनानी, रितु मोतीरामानी , पूनम गीतांजली , अनीता मनवानी, मीना कंजानी के अलावा ज्योति नैन्सी झामनानी, पूनम हरपलानी, नम्रता पमनानी, पूनम लालवानी नें आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । रिंकी लौंगानी और रितु ने कोरियोग्राफी की ।
समिति द्वारा सभी गायकों और डांसरस‌ को प्रशस्ति पत्र और झूलेलाल की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया । हो जमालो कार्यक्रम में लता शर्मा, कुंज बिहारी लाल, मोहम्मद हनीफ , गोपेन्द्र राठौड़, शकील खां, कमर जहां, ऊषा मित्तल, वन्दना नीरज मिश्रा, रश्मि मिश्रा , जगदीश अबीचंदानी , मोहन चेलानी , अशोक मटाई, चंद्र बालानी, लाल नथानी , मंजू टेकचंदानी, रश्मि केवलरामानी, राधा-कृष्ण आहूजा, हरिराम दिलीप कोडनानी, की भी सराहनीय उपस्थिति रही जिनका माल्यार्पण और मोती की मालाओं से स्वागत किया गया ।

डॉ लाल थदानी
8005529714

error: Content is protected !!