12 अप्रैल को पंचायत समिति केकड़ी में किया जायेगा ‘जिला परिषद आपके द्वार शिविर‘ का आयोजन

श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 12 अप्रैल 2023 को पंचायत समिति केकड़ी में किया जायेगा ‘जिला परिषद आपके द्वार शिविर‘ का आयोजन
दिनांक 11.04.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। सम्पूर्ण राजस्थान में जिला प्रमुख अजमेर की पहल पर जो ग्रामीण अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये किसी कारणवश जिला परिषद अजमेर में नहीं आ पाते थे उनकी समस्याओ के निस्तारण के लिये पंचायत समितियो में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जनसुनवाई का आयोजन किया गया एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में जनसुनवाई को ओर प्रभावी बनाने हेतु जिला प्रमुख द्वारा आमजन को मौके पर ही केन्द्र एवं राज्य की योजनाओ का लाभ पहुंचाने हेतु ‘जिला परिषद आपके द्वार‘ कार्यक्रम के तहत ‘एक प्रयास जन सेवार्थ‘ की शुरूआत दिनांक 1 मार्च 2023 से पंचायत समिति अंराई से की गई थी तत्पश्चात् पंचायत समिति श्रीनगर, सिलोरा, सावर एवं मसूदा में जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये दिनांक 12.04.2023 को पंचायत समिति केकड़ी में जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिला परिषद आपके द्वारा कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, अग्रणी बैंक, राजिविका मिषन, वन विभाग, पीएचईडी, ए.वि.वि.एन.एल. राजस्व विभाग, महावीर विकलांग सहायता समिति, पंचायतीराज विभाग, मनरेगा और ग्रामीण विकास विभाग के जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ ग्रामीणजनो को मौके पर ही प्रदान करेंगे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!