अजमेर जनमेला 15 से 17 अप्रैल तक अरबन हाट वैशाली नगर में

अजमेर, 12 अप्रैल। जिले के विभिन्न संगठनों की ओर से 15 से 17 अप्रैल तक अजमेर जन मेला का आयोजन वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में किया जाएगा। यह मेला सामाजिक नागरिक संस्थाओं, जन संगठनों की पहल पर आयोजित किया जा रहा है।
मेला आयोजक इंदिरा पंचोली एवं अनंत भटनागर ने बताया कि मेले में संविधान प्रदत लोकतंत्र, व्यक्ति की गरिमा, न्यायपूर्ण विकास और विविधता पर विभिन्न माध्यमों से विचार विमर्श किया जाएगा। इसमें मनोरंजन, ज्ञानवर्धन, बड़े सवालों पर संवाद और जनता के मुद्दों पर परिचर्चाएं आयोजित की जाएगी। मेले में सरकार की बजट घोषणाओं को आम जन तक पहुंचाना तथा उनको लागू करने के लिए गांव, पंचायत, ब्लॉक, जिला, राज्य स्तर पर जन भागीदारी बढ़ाना, सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार और जन शिकायतों के समय पर निवारण के लिए प्रयास करना आदि पर भी सार्थक पहल होगी। इसी तरह मेले में जनहित में बने कानूनों, सूचना एवं रोजगार का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं को पाने का अधिकार, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध में पोस्टर प्रदर्शनी और जानकारी सत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार किया जाना प्रस्तावित है। स्थानीय लोक कलाकारों को जोड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सद्भाव के प्रसार और जन जागरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!