पंचायत समिति केकड़ी में ‘‘जिला परिषद आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में पंचायत समिति केकड़ी में ‘‘जिला परिषद आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन, ग्रामीणजन को मौके पर ही विभिन्न केन्द्र एवं राज्य द्वारा संचालित योजनाओं का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ किया गया प्रदान
दिनांक 12.04.2023 अजमेर। जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का पंचायत समिति अंराई, श्रीनगर, किषनगढ, सावर, मसूदा के पश्चात् पंचायत समिति केकड़ी में भव्य आयोजन किया गया। जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक प्रयास जन सेवार्थ अपने उद्धेष्य को पूरित करते हुऐ निरन्तर ग्रामीणजन को लाभ पहुचा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व निर्धारित उद्धेष्यों की प्राप्ति हेतु समयबद्ध तरीके से कार्य कर ग्रामीणजन को विभिन्न योजनाओं का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। षिविर में पधारे करीब 5 हजार से अधिक ग्रामीणजन को विभिन्न केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से दी गई ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणजन को योजना का प्रचार प्रसार कर और अधिक लाभ प्रदान किया जाये ।
कार्यक्रम श्रीमान् बीएल मेहरा, संभागीय आयुक्त, संभाग अजमेर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर ने की। विषिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा उपस्थित रहें। कार्यक्रम की सह अध्यक्षता प्रधान केकडी होनहार सिंह जी ने की। मुख्य अतिथि, विषिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्यगण व जिला परिषद प्रतिनिधिगण का स्वागत व अभिनन्दन सरपंचसंघ केकड़ी, पंचायत समिति सदस्यगण केकड़ी एवं पंचायत समिति केकड़ी के अधिकारीगण/कर्मचारीगण व जनप्रतिनिधिगण द्वारा साफा व माला एवं स्मतिचिन्ह देकर/पहनाकर किया गया।
उद्बोधनः- श्री बीएल मेहरा संभ्गीय आयुक्त अजमेर ने कार्यक्रम में षिरकत कर अपने उद्धबोधन में कहा की पलाडा दम्पति के प्रयास सराहनीय है इन्होने जो पहल कर सभी आवष्यक ग्रामीणजन को लाभावन्ति करने जो प्रयास किया है यह बेष्क अपने उद्धेष्यों पर खरा उतरेगा साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणजन को अधिक से अधिक प्राप्त होगा और परिवेनदनाओं का निस्तारण होगा।
जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में अपने विधायक कार्यकाल, पूर्व जिला प्रमुख कार्यकाल सहित वर्तमान जिला प्रमुख कार्यकाल में जनकल्याण के लिए दृढसंकल्पित होना बताया। जिला प्रमुख ने बताया की हमारा ध्येय केवल और केवल जनसेवा है। इस हेतु हर संभव प्रयास हम कर रहे है और करते रहेगें। हम आपके बीच केवल जनसेवा के लिए आऐ है हमारा ध्येय पैसा कमाना नहीं, सेवा कमाना है। जिला प्रमुख ने कहा हमारा हर प्रयास केवल जनसेवा का रहता है गरीब को गणेष मान कर सेवा करने का रहता है। षिविर में विभिन्न योजनाओं का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ आपको यहा पहुचाया जायेगा आपकी हर समस्या का सामाधान किया जायेगा और जो समस्या सरकार से संबंधित होगी उन्हे सरकार को भिजवाया जायेगा। साथ ही गरीब कन्या, के विवाह हेतु व गरीब के सहयोग हेतु हरसंभव मदद के लिए मेरे घर व जिला परिषद के द्वार आप सभी के लिए खुले है। जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन के अन्तिम शब्दों में पधारे हुये अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण षिविर में एवं अधिक से अधिक ग्रामीणजन को लाभ पहुचाने हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया।
श्री भंवर सिंह जी पलाडा, समाजसेवी ने अपने उद्बोधन में सभी पधारे अतिथिगण, जनप्रतिधिगण, ग्रामीणजन एवं अधिकारीगण व कर्मचारीगण का सफल षिविर के आयोजन के लिए आभार प्रकट कर कहा कि जिला प्रमुख महोदया के निर्देषन एव मार्गदर्षन में यह षिविर चलाये जा रहे है इस षिविरों के आयोजन करने का मेरा एवं जिला प्रमुख महोदया का उद्देष्य केवल मात्र जनसेवा है हम केवल सेवा के भाव से आपके बीच आये है। पलाडा जी ने अपने उद्धबोधन मंे कहा की हमने बिना भेद भाव से विकास किया है हमारे पास आये हुऐ हर समाज, तबक,े पार्टी के व्यक्ति को कुछ न कुछ हमेषा दिया वर्तमान में जिला प्रमुख के मार्गदर्षन में जिला परिषद अजमेर पूरे भारत में ईमानदार कार्यषैली के रूप में जानी जा रही है। इसी का परिणाम है कि आज करोडो रूपये के विकास कार्यो के षिलान्यास एवं उद्धघाटन किया जा रहा है। पलाडा जी ने कहां कि हम विकास, जनकल्याण एवं ईमानदारी केलिए दृढसंकल्पित है। पलाड़ा जी ने कहा कि मेरा और जिला प्रमुख महेादय का ध्येय केवल यही है जनता की सेवा कैसे हो और तत्काल हो। पलाडा जी ने कहा की हम केवल और केवल सेवा के लिए आपके बीच आये है न की जेब भरने। पलाडा जी ने केकडी के विकास के लिए श्रीमान् रघु शर्मा, पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार एवं मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार का भी आभार प्रकट किया।
श्री हंगामी लाल चौधरी उपजिला प्रमुख ने जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा की कार्यषैली एवं व्यवहार की तारीफ करते हुऐ कहां की पलाडा दम्पति सदैव जनसेवा के कार्य के लिए प्रयासरत रहती है आपने सम्पूर्ण जिले में विकास की गंगा बहाई है और इसी का परिणाम है कि षिविरों में सैकडों कार्याे के लिए करोडों रूपयें के षिलान्यास एवं उद्धघाटन किया जा रहा है आपने जाति, धर्म, क्षेत्र एवं पार्टी के भेद भाव को छोड केवल विकास एवं जनकल्याण को बढावा दिया। आज षिविर में उपस्थित ग्रामीणों का सैलाब पलाडा दम्पति की विष्वसनीयता एवं लोकप्रियता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। आपने गरीब को गणेष मानकर सेवा की है और उनके बीच जाकर उनकी सेवा की इसी हेतु जो लोग चिरंजीवी योजना का लाभ धनराषि की कमी के कारण नहीं ले पाते है उनके लिए आपके स्वयं जिला परिषद एंव पंचायत समिति स्तर से राषि वहन करने का निर्णय लिया है। आपने समाज के हर दबके को साथ लेकर चलते हुऐ जनकल्याण को बढावा दिया।
स्वयं धन राषि से वितरणः- श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा द्वारा पंचायत समिति केकड़ी से प्राप्त जरूरतमंद व्यक्तियों की सूची के अनुसार 100 जरूरतमंद व्यक्तियों को 10-10 किलो के आटे का कट्टे का वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हित 11 गर्भवती महिलाओ को जिला प्रमुख द्वारा स्वयं धन से 1-1 बेस प्रदान कर गोद भराई की गई, उक्त विभाग द्वारा चिन्हित 11 बच्चो का जन्म दिवस बनाकर स्वयं धन राषि से 100-100 रू. एवं खेल खिलौने प्रदान किये गये।
उद्धाटन/षिलान्यास/लोकापर्ण का विवरणः- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का दिनांक 12.04.2023 को पंचायत समिति केकड़ी मे किया गया भव्य आयोजन। कार्यक्रम/षिविर में जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीणजन को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ प्रदान करने हेतु निम्न स्वीकृतियां, षिलान्यास, उद्धाटन, लोकापर्ण, व्यक्तिगत लाभ एवं सार्वजनिक लाभ के कार्य किये गये। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर के कर-कमलो से विगत 2 वर्षो में जिला प्रमुख मद जिला परिषद अजमेर से पन्द्रहवें वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग, षष्ठम् राज्य वित्त आयोग, के समस्त ग्राम पंचायत, पंचायत समिति केकड़ी में 65 कार्यो के 6 करोड़ 61 लाख से अधिक की राषि के कार्यो का षिलान्यास/लोकापर्ण किया गया।
केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं के लाभान्वितों का विभागवार विवरणः-
1. पंचायत राज – जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा द्वारा पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पचायतो में 470 आवासीय पट्टे जारी किये गये एवं 16 ग्रामों मे शत् प्रतिषत पट्टा जारी कर पट्टा मुक्त घोषित कर पट्टा पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिषन योजना अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के 420 कार्यो के विरूद्ध 50 लाख 40 हजार एवं सामुदायिक लाभ के कार्यो में 48 कार्यो के विरूद्ध 1 करोड़ 44 लाख की राषि तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन योजना के अन्तर्गत 98 कार्यो के विरूद्ध 55 लाख 44 हजार के भुगतान एवं स्वीकृति आदेष षिविर में जारी किये गये।
2. महात्मा गांधी नरेगा- योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ (कैटेगरी 4) के 343 कार्यों के विरूद्ध 3 करोड़ 14 लाख 84 हजार की राषि के कार्य स्वीकृत कर वित्तीय स्वीकृति के आदेष प्रदान किये गये एवं सीएम नरेगा योजनान्तर्गत 1079 ऑनलाईन जॉब कार्ड जारी किये गये। एक गांव चार काम में 12 कार्यो की नवीन स्वीकृत जारी की गई, नर्सरी विकास एवं उद्यान विकास हेतु 5 कार्यो को स्वीकृत किया गया।
3. ग्रामीण विकास – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 41 लाभार्थियों को 21 लाख 60 हजार राषि मौके पर ही ऑनलाईन हस्तानान्तरित की गई एवं 20 लाभार्थियों को पट्टे जारी किये गये।
4. समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागः- विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना के अन्तर्गत वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा कैटेगरी में 227 एवं पालनहार योजना के अन्तर्गत 27लाभार्थियों को नवीन पेंषन स्वीकृत की गई। विभाग द्वारा दिव्यांगो को 4 ट्राईसाईकिल, 2 व्हीलचेयर, 1 बजुर्ग छड़ी, 1 कान की मषीन का वितरण किया गया। 4 दिव्यांगो का उपकरण वितरण हेतु चिन्हीकरण किया गया।
5. कृषि विभागः- विभाग द्वारा आगामी वर्ष के लिये आवेदन हेतु 75 आवेदन, किसान मेला हेतु किसानो को बुलाने के लिये 300 आवेदन, मिट्टी के नमूने प्राप्त करने हेतु 50 आवेदन, पानी के नमूने प्राप्त करने हेतु 10 आवेदन प्राप्त हुये। साथ ही कुल 4 लाभार्थियों को पौध संरक्षण यंत्र करीब 7 हजार के, कृषि यंत्र करीब 6 लाख 37 हजार के 10, तारबन्दी करीब 4 लाख राषि के 10, फार्म पोड राषि करीब 07 लाख के 10, की वित्तीय स्वीकृति जारी कर प्रदान की गई। विभागीय योजनाओं की 480 पम्पलेट्स/साहित्य का वितरण किया गया।
6. महिला एवं बाल विकास विभाग – विभाग द्वारा इन्द्रा एवं प्रधानमंत्री गर्भवती एवं धात्री महिला का सम्मान कार्यक्रम हेतु 11 आवेदन प्राप्त हुये। इन्द्रा महिला शक्ति योजना में ऋण एवं अनुदान दिलाने हेतु 16 एवं आर.एस.सी.आई.टी. कोर्स हेतु 66 आवेदन प्राप्त हुये। जिला प्रमुख द्वारा 215 आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनी, एवं साथिन का सम्मेलन आयोजित किया गया व विभाग द्वारा चिन्हित 11 गर्भवती महिलाओ की गोद भराई एवं 11 बालक-बालिकाओ का जन्म दिवस मनाया गया। विभाग द्वारा चिन्हित् 11 बच्चो को अन्नप्रासन कराया गया।
7. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग- विभाग द्वारा चिरंजीवी बीमा योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत 20 व्यक्ति लाभान्वित किये गये, 262 मरीजो के रोगो की जॉच कर मौके पर ही उपचार प्रदान किया गया, 22 लाभार्थियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये एवं 67 लाभार्थियों की एनसीडी जॉच की गई।
8. राजिविका मिशन – विभाग द्वारा 83 स्वयं सहायता समूह को 1 करोड़ 22 लाख रू. की राषि ऋण हेतु स्वीकृत की गई।
9. राजस्व विभाग – विभाग द्वारा सीमा ज्ञान हेत 11 आवेदन स्वीकृत किये गये, 52 नकल जारी की गई, 10 नामांतरण खोले गये, 37 जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किये गये, 9 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये गये।
10. श्रम विभागः- विभाग द्वारा 599 ई श्रम कार्ड केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के आवेदन प्राप्त हुऐ। 66 राज्य सरकार के कार्ड का पंजीकरण कर वितरण किया गया एवं कुल 75 लोगो को विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
11. अग्रणी बैंकः- बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक केकड़ी द्वारा 8 लाभार्थियों के केसीसी कार्ड बनाये गये।
12. विद्युत विभागः- विभाग द्वारा मीटर चेन्ज हेतु प्राप्त 1 आवेदन का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
13. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभागः- जल जीवन मिषन में नवीन कनेक्षन जारी करने हेतु 13 परिवेदनाऐ प्राप्त हुई
14. षिक्षा विभागः- विभाग द्वारा 15 उजियारा पंचायत चयन 100 प्रतिषत नामांकन कर उजियारा घोषित किया गया। 52 खेल मैदानो की स्वीकृति जारी की गई एवं समसा के तहत 14 कार्यो की स्वीकृति जारी की गई।
15. रोजगार विभागः- विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को बैरोजगारी भत्ता ऑनलाईन की जानकारी एवं विभागीय गतिविधियों संबंधी मार्गदर्षन प्रदान किया गया। बेरोजगारी भत्ता हेतु 9 आवेदन प्राप्त हुये।
16. वन विभागः- विभाग द्वारा जीजीएवाय योजना के तहत पौधो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम श्रीमान् बीएल मेहरा, संभागीय आयुक्त, संभाग अजमेर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुषील कंवर पलाड़़ा जिला प्रमुख अजमेर ने की एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा विषि. अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। श्री होनहार सिंह प्रधान केकडी ने सहअध्यक्षता की। कार्यक्रम में उपजिला प्रमुख श्री हगामीलाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य श्री सीताराम कुमावत एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री शंकर सिंह पीपरोली, श्री धाकड सहित पंचायत समिति केकड़ी के समस्त पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में नन्दकिषोर राजोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, विजय सिंह चौहान, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री विकास पंचोली, उपखण्ड अधिकारी केकडी, श्री खींव सिंह पुलिस उपाधीक्षक केकडी, श्री मधुसुदन विकास अधिकारी केकड़ी, श्री अनुज पिगांेलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर श्रीमती रूद्र रेणू, मुख्य आयोजना अधिकारी, आयोजना विभाग, अजमेर, सिकरामाराम चोयल, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री बुद्धिप्रकाष पारीक संयुक्त निदेषक कृषि विभाग अजमेर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी, कृषि विभाग, अजमेर, श्री मदन सिंह मत्सय अधिकारी जिला अजमेर, श्री अल्ताफ, ब्लाक अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर, मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी, केकड़ी, सहित जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
जनसुनवाई:- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर, श्रीमान् बीएल मेहरा संभागीय आयुक्त संभाग अजमेर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा पंचायत समिति केकड़ी के विभिन्न क्षेत्रो से पधारे हुये ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधियों की जनसुनवाई की गईं। जनसुनवाई में पंचायत समिति केकड़ी क्षेत्र के सरपंचगण, वार्डपंचगण, पंचायत समितिगण, जिला परिषद सदस्यगण, जनप्रनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया। जिला प्रमुख को केकड़ी क्षेत्र की विभिन्न प्रकार की समस्याओ के संबंध में परिवेदना प्राप्त हुई जिनको सूचीबद्ध कर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने एवं कार्यवाही से संबंधित प्रार्थी को अवगत कराने हेतु निर्देष प्रदान किये गये। सैकडंो की तादाद में परिवेदना प्राप्त हुई जिसे संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देष जिला प्रमुख अजमेर द्वारा संबंधित अधिकारी को प्रदान किये गये।
दीपक कादिया
7737597589

error: Content is protected !!