महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू व पद्मावती केंद्रो की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू व पद्मावती केंद्रो की कार्यकारिणी का सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह वैशालीनगर स्थित क्रेजीटेल मे संपन्न हुआ । महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर के चैयरमेन वीर गजेंद्र पंचोली व सचिव विजय जैन पांड्या ने बताया कि अजयमैरू केंद्र की कार्यकारिणी को शपथ महावीर इंटरनेशनल अजमेर जोन के जोन चैयरमेन वीर अशोक जैन ने केंद्र संरक्षक अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, चैयरमेन गजेंद्र पंचोली, वाइस चैयरमेन वीर राज कुमार गर्ग, सचिव विजय जैन पांड्या, कोषाध्यक्ष संतोष काठेड़, सह सचिव लोकेश जैन सोजतिया, रविंद्र लोढ़ा, निदेशक डॉ राजेश कुमार शर्मा, अनुराग जैन को पद व गोपनियता की शपथ दिलायी ।
पद्मावती केंद्र की चैयरपर्सन वीरा मीना शर्मा ने बताया कि पद्मावती केंद्र की कार्यकारिणी को अंतर्राष्ट्रीय सह निदेशिका वीरा अलका दुधेड़िया ने चैयरपर्सन मीना शर्मा, सचिव निकिता पंचोली, कोषाध्यक्ष मोना जैन वाइस चैयरपर्सन गीता रवि, पूर्णिमा लोढ़ा, सह सचिव गरिमा सारस्वत, निदेशिका गुंजन माथुर लता माथुर, माया संचेती, सुमन गर्ग, संतोष पंचोली, सुनीता रांका, निक्की जैन व ज्योति जैन को पद व गोपनियता की शपथ दिलायी ।
अजयमैरू केंद्र के निवर्तमान चैयरमेन कमल गंगवाल व पद्मावती केंद्र की निवर्तमान चैयरपर्सन ने अपने कार्यकाल के सेवा कार्यो का ब्योरा प्रस्तुत किया व नयी कार्यकारिणी को माला पहना कर शुभकामनाएं प्रेषित की ।
अंतरराष्ट्रिय निदेशिका हेमा जैन ने पद्मावती केंद्र की नयी सदस्या निक्की जैन व ज्योति जैन को पद व गोपनियता की शपथ दिलायी ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल ने अपने उद्बोधन मे सेवा कार्य करने पर जोर दिया । गेस्ट ऑफ़ आनर अंतरराष्ट्रिय ट्रस्टी पदम चंद जैन, अंतरराष्ट्रिय सह निदेशिका अलका जैन, अंतरराष्ट्रिय निदेशिका हेमा जैन व अजमेर जोन चैयरमेन अशोक जैन ने नयी कार्यकारिणी को अपने उद्बोधन मे मार्गदर्शन प्रदान किया ।
कार्यक्रम का संचालन संभागीय प्रवक्ता कमल गंगवाल ने किया व धन्यवाद उद्बोधन विजय जैन पांड्या ने दिया ।

इस अवसर पर उपरोक्त कार्यकारिनी सदस्यो, अपेक्स पदाधिकारी़यो व अतिथियो के अलावा अनील लोढ़ा, एम के रांका, रूबी जैन, मोना जैन,माया जैन इत्यादि उपस्थित थे ।

विजय पांड्या
सचिव
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु
9783933641

error: Content is protected !!