बार ने किया नव पदस्थापित न्यायाधीशों का सम्मान

केकड़ी 13 अप्रैल (पवन राठी) बार एसोसिएशन बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में नव पदस्थापित न्यायाधीशों एसीजेएम संख्या दो हीरल मीणा एवं एसीजेएम संख्या एक रमेश कुमार का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा ऐसी जनसंख्या एक रमेश कुमार का माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर अभिनंदन किया गया भारतीय भुगतान यो माया परिसर अधिवक्ता ने एसीजेएम संख्या दो श्रीमती नीरज मीणा को पुष्पगुच्छ भेंट कर शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया बार की संपूर्ण कार्यकारिणी सहित अधिवक्ताओं ने भी दोनों न्यायाधीशों का माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर आयोजित चमारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि 12 एवं बेंच एक गाड़ी के दो पहिए हैं यदि 1:00 में भी गड़बड़ हो जाती है तो न्यायिक प्रक्रिया अवरुद्ध सी हो जाती है और उससे पक्ष कारगर प्रभावित होते हैं न्याय में विलंब होता है बार एवं बेंच के मधुर एवं सौहार्दपूर्ण संबंध ही शीघ्र न्याय प्राप्ति के मार्ग का महत्वपूर्ण घटक है केकड़ी में बार एवम बेंच के मधुर एवं सौहार्दपूर्ण संबंध रहे है।बार का बेंच को पूर्ण सहयोग पूर्व की भांतिपूर्ण सहयोग पूर्व की भांति मिलता रहेगा ।उपाध्यक्ष रामावतार मीणा ने अपने
उद्बोधन में न्यायिक अधिकारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह पंवार ने दोनो नव पदस्थापित न्यायाधीशों का अभिनंदन करते हुए उनको बधाई दी।
बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में केकड़ी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत करवाया।
इसके साथ ही बार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया जिससे कि बार और बेंच के मधुर एवम सोहाद्र पूर्ण संबंध बने रहे और प्रकरणों का शीघ्र डिस्पोजल हो सके।
केकड़ी बार के बेंच के मधुर संबंध पूर्व में भी रहे है और भविष्य में भी रहेंगे।केकड़ी बार और बेंच के मधुर संबंधों के कारण ही राज्य भर में केकड़ी बार की विशिष्ठ पहचान कायम है।
ए सी जे एम संख्या दो श्रीमती हीरल मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बार एवम बेंच के मधुर संबंध जारी रहेंगे।
समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल सलीम गौरी ने सायराना अंदाज में संबोधित करते हुए दोनो नव पदस्थापित न्यायाधीशों का अभिनंदन किया।
समारोह में ए डी जे संख्या एक श्रीमती अम्बिका सोनी ए डी जे संख्या दो श्रीमती कुंतल जैन सिविल न्यायाधीश सुश्री मर्यादा शर्मा ए सी जे एम संख्या एक रमेश कुमार ए डी जे संख्या दो श्रीमती हीरल मीणा सहित बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर बार उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा सचिव विशाल राजपुरोहित सांस्कृतिक सचिव सुनील जैन कोषाध्यक्ष कुश बागला मदन लाल लोधा लोकेश शर्मा नितिन जोशी परवेज नकवी पवन राठी वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राठौड़ भारती पोपटानी माया पाराशर सहित अनेकों बार सदस्य एवम मुंशीगंण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!