पार्षदगणो ने दिया महापौर व आयुक्त को 13 सूत्रिय ज्ञापन पत्र, निगम परिसर में बैठे धरने पर

आज दिनांक 13 अपै्रल 2023 – नगर निगम पार्षदगण द्वारा माननीया महापौर महोदया व माननीय आयुक्त महोदय नगर निगम अजमेर को 13 सूत्रिय ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
यह जानकारी देते हुए पार्षद नरेष सत्यावना ने बताया कि ज्ञापन में बताया गया कि नगर निगम के विरूद्ध जिन पार्षदों के द्वारा राज दरबार आदि में पैरवी की गई है उन पर नियमानुसार कार्यवाही करे जिसमें आमजन में निगम प्रषासन की छवि में सुधार आवें, हाल ही में रेल्वे स्टेषन गॉंधी भवन के सामने तालेड़ा मॉल जो कि नियम विरूद्ध बनाया गया है जिसकी भूतल पर बनी सभी दुकाने मुख्य मार्ग की ओर देखते हुए बनायी गई है। उक्त दुकान/मॉल का निर्माण बिना किसी सैट बैक छोडे किया गया है जिससे निगम को लाखो रूपये का राजस्व का नुकसान किया गया है। उक्त भू-स्वामी/भवन मालिक द्वारा लाखों रूपये का व्यवसायिक शुल्क नहीं चुकाया गया है। अतः उक्त भवन को सीज किया जाकर व्यवसायिक शुल्क आदि की वसुली की जावें, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत प्रषासन शहरो की ओर दिये जा रहे पट्टे वितरण का लक्ष्य विषेष षिविर लगाकर एवं कच्ची बस्ती के लोगो को अधिक से अधिक पट्टे देकर निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण किया जावे, फर्जी पट्टे प्रकरण में क्या कार्यवाही की गई उसकी जॉंच रिपोर्ट सार्वजनिक की जावें एवं क्षेत्रिय उपनिदेषक कार्यालय से निष्पक्ष जॉंच करवाई जावे, अजमेर शहर के प्रत्येक वार्ड में 25-25 लाईटे लगायी जावे, अजमेर शहर के प्रत्येक वार्ड में वित्तिय वर्ष 23-24 के लिये प्रत्येक पार्षद को 25-25 लाख रूपये का फण्ड जारी किये जावे, निगम सीमा में निर्मित निगम फण्ड से सामुदायिक भवनों के जीर्णोद्वार के लिये अलग से फण्ड जारी किया जावे, महर्षि दयानन्द सरस्वती मुक्तीधाम में निर्मित विद्युत शवदाह गृह को तुरन्त प्रभाव से चालु किया जावे जिसमें निःषुल्क शवदाह की व्यवस्था करावें, निगम प्रषासन की उदासीनता के कारण पूरे अजमेर शहर में अवैध निर्माण/अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है। शहर की 4 से 6 फुट की गलियों में अवैध दुकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान दिन रात कार्य युद्ध स्तर पर हो रहे है एवं ओ.एफ.सी. की भूमि पर किये गये निर्माण को ध्वस्त करके स्वीकृत मानचित्र को निरस्त किया जावे, निगम के बी.ओ.टी. के आधार पर दिया गया विजय लक्ष्मी पार्क की अवधि भविष्य में नहीं बढ़ाई जावे एवं निगम अपने स्वयं के स्तर पर संचालित करे एवं कोविड महामारी की आड़ में किसी भी प्रकार की षिथिलता प्रदान नहीं की जावे, नगर निगम अजमेर में लम्बीत आवासीय भवन मानचित्र जनहित में समय अवधि में तुरन्त प्रभाव से जारी किये जावे, अजमेर शहर की लाईफ लाईन आना-सागर स्कैप चैनल को मानसून आने से पूर्व साफ किया जावे एवं चल रहे निर्माण को मानसून से पूर्व पूरा किया जावे साथ ही शहर के सभी छोटे-बड़े नालो की सफाई निविदा जारी कर मानसून से पूर्व साफ सफाई की जावे, नगर निगम के अधीन आने वाले पटेल मैदान में पूर्व गृह मंत्री एवं लौह पुरूष स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा लगाई जावे।
ज्ञापन में माननीय महापौर व माननीय आयुक्त महोदय से उपरोक्त बिन्दुओं पर शीघ्रताषीघ्र नियमानुसार कार्यवाही कर प्रत्येक उपस्थित पार्षदो को की गई कार्यवाही से अवगत कराने की मांग की गई।
इस दौरान पार्षद नरेष सत्यावना, श्याम प्रजापति, विपिन बैसिंल, नौरत गुर्जर, हेमन्त शर्मा, रष्मि हिगोंरानी, चंचल बैरवाल, गीता लखन, पिंकी बालोटिया, हितेष्वरी टांक, बनवारीलाल शर्मा, अनिता चौरसिया, बीना टांक, सर्वेष पारिक, मनीष सेठी, वसीम खान, आरिफ खान, कपिल सारस्वत, हमीद चीता, भरत यादव, रवि मोटवानी, नितिन जैन, कुषाल कोमल, नुकुल खण्डेलवाल, सुनील धानका, रजीत सिंह, गजेन्द्र सिंह रलावता, ब्लॉक अध्यक्षगण निर्मल बैरवाल, पवन ओड, ओ.बी.सी प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेष चौहान, बालमुकन्द टांक, आजाद लखन, पूर्व पार्षद चन्दषेखर बालोटिया, सुनिल कैन आदि मौजूद रहे।

(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967

error: Content is protected !!