b l samraमहात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर विरासत सेवा संस्थान के अध्यक्ष बी एल सामरा ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर से ख़ादिम टूरिस्ट बंगलो में मुलाक़ात की और उन्हें अपने विरासत संरक्षण सम्बन्धी कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 50 वर्षों से हमारी सांस्कृतिक विरासत की विभिन्न कलात्मक नमूने हस्तलिखित ग्रन्थ, पाण्डुलिपियां घड़ियाँ,ताले,डाक सामग्री,परफ्यूम बोटलस और सिक्के, स्टाम्पपेपर, मेडल्स इत्यादि का संकलन कर रहे हैँ.अब तक विपुल मात्रा में ऐसी सामग्री संकलित की है,जिसको वह अब एक व्यवस्थित संग्रहाल्य के रूप में म्यूजियम स्थापित करना चाहते हैँ,इसके लिए उपयुक्त स्थान पर ज़मीन उपलब्ध कराने हेतु उनसे आग्रह किया तो श्री राठौड़ ने उन्हें इस बाबत आश्वास्त किया कि म्यूजियम स्थापित करने हेतु ज़मीन उपलब्ध करने के साथ-साथ म्यूजियम हेतु पूरा-पूरा सहयोग प्रदान करेंगे.सामरा के द्वारा इसके लिए उनका आभार प्रकट किया गया. इस अवसर पर मीडिया फोरम के अनेक पत्रकार साथी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे.