आचार्य 108 नयन सागर जी महाराज को अजमेर आगमन हेतु श्रीफल अर्पित

ब्यावर में विराजमान आचार्य नयन सागर जी महाराज को श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में अजमेर आगमन हेतु श्रीफल अर्पित किया गया आचार्य नयन सागर जी महाराज सहारनपुर की और मंगल विहार कर रहे हैं आज प्रातकाल ब्यावर में मंगल प्रवेश हुआ जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा सहित महावीर अजमेरा माणक बड़जात्या अशोक अजमेरा दीपक पाटनी आदि ने श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि आचार्य नयन सागर जी महाराज का 17 अप्रैल को ब्यावर से विहार होगा और संभावित रूप से 20 अप्रैल को अजमेर मंगल प्रवेश होगा

error: Content is protected !!