ब्यावर में विराजमान आचार्य नयन सागर जी महाराज को श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में अजमेर आगमन हेतु श्रीफल अर्पित किया गया आचार्य नयन सागर जी महाराज सहारनपुर की और मंगल विहार कर रहे हैं आज प्रातकाल ब्यावर में मंगल प्रवेश हुआ जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा सहित महावीर अजमेरा माणक बड़जात्या अशोक अजमेरा दीपक पाटनी आदि ने श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि आचार्य नयन सागर जी महाराज का 17 अप्रैल को ब्यावर से विहार होगा और संभावित रूप से 20 अप्रैल को अजमेर मंगल प्रवेश होगा