केकडी/सरवाड़15अप्रैल (पवन राठी)शनिवार को इम्मानुएल पब्लिक स्कूल सरवाड का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ श्री रघु जी शर्मा पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार, गुजरात कांग्रेस प्रभारी एव विधायक महोदय केकड़ी,अध्यक्षता श्री सागर शर्मा सदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विशिष्ठ अतिथि श्री श्याम लाल बैरवा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरवाड, श्री हाजी रशीद गौरी नगर कांग्रेस कमेटी सरवाड, श्री शंकर सिंह राठौड़ पूर्व पालिकाध्यक्ष नगर पालिका सरवाड, श्री कैलाश चंद शर्मा प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्राइवेट स्कूल महासंघ अजमेर, श्री हेमन्त जैन एडवोकेट अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी केकड़ी, श्री कमलेश साहू अध्यक्ष नगर पालिका केकड़ी, श्री आरीफ नेब उपाध्यक्ष नगर पालिका सरवाड, श्री शेलू बन्ना पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी केकड़ी, कर्नल श्री रघुवीर सिंह राठौड़ संस्थापक राजपूत महासभा एवम इम्मानुएल पब्लिक स्कूल सरवाड, श्री हेमेंद्र सिंह प्रदेश सचिव राजस्थान प्राइवेट स्कूल महासंघ, श्री रामस्वरूप प्रजापति महामंत्री नगर कांग्रेस कमेटी सरवाड, श्री मति ओमा मालाकार युवा कांग्रेस नेत्री सरवाड थे। अतिथियों ने फीता काटकर स्कूल का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ श्री रघु जी शर्मा ने विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र मे बच्चो को शिक्षित करने,निरंतर आगे बढ़ने और अच्छी शिक्षा देकर उचाइयों पर पहुंचने की शुभ कामनाएं दी। श्री सागर शर्मा ने विद्यालय के बच्चो को अच्छे शिक्षित करने और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधालय प्रशासन से श्री बिचित्र सुना, रीता सुना, एवम श्री बेंसन सुना ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन श्री धर्मचंद आचार्य केकड़ी, शेफाली शर्मा व निर्मला शर्मा ने किया।।