रक्तदान महादान शिविर का हुआ आयोजन

केकड़ी 16 अप्रैल (पवन राठी)केकडी जिले के सरवाड़ उपखंड के निकटवर्ती गांव गोयला में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा राजेंद्र सिंह राठौड़ के आगामी 68 वें जन्मदिवस 21 अप्रैल के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन के डी होटल गोयला में स्थानीय भाजपा नेता फूल सिंह जोताया एवं जोताया सरपंच राजभंवर द्वारा किया गया। शिविर में आसपास के ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिविर में जे एल एन हॉस्पिटल के डॉक्टर आनंद गोदारा के सानिध्य में उनकी टीम के द्वारा 75 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। शिविर में गंगा सिंह, नीतू जेम्स, मकसूद नर्सिंग ऑफिसर ,कान्हा सैनी, चेतन मीणा, दीपक ,सिमरन ,राजू, कुलदीप ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!