मेगा जॉब फेयर जिला कलक्टर ने किया चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम का अवलोकन

अजमेर, 16 अप्रेल। चंद्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर के आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने रविवार को आयोजन स्थल का अवलोकन किया।
रोजगार विभाग के उपनिदेशक श्री जगदीश नारायण निर्वाण ने बताया कि आगामी 20 एवं 21 अप्रेल को चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर के आयोजन के संबंध में रविवार को जिला कलक्टर श्री अंश दीप, पुलिस अधीक्षक श्री चूना राम जाट, रोजगार सेवा निदेशालय के निदेशक द्वारा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ जॉब फेयर आयोजन स्थल चन्द्रवरदाई नगर स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। जॉब फेयर के सफलतापूर्वक आयोजक के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

उन्होंने बताया कि जॉब फेयर के लिए पंजीयन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जॉब फेयर के लिए 21 से अधिक सेक्टर्स की 60 कंपनियां रजिस्ट्रेशन कर चुकी है। विभिन्न कंपनियों द्वारा 14 हजार 591 वैकेंसी के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। इसके लिए 10 हजार से अधिक आशार्थी अब तक अपना पंजीकरण करवा चुके है। आशार्थी क्यूआर कोड के माध्यम से अथवा पंजीकरण लिंक https://rajasthan.rozgaarmela.com/Ajmer/Candidate/Candidate-Registration के माध्यम से स्वयं को पंजीकृत कर इस जॉब फेयर का लाभ उठा सकते हैं।

error: Content is protected !!