अपनी मांगों का उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
================================
केकड़ी 17 अप्रैल, राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार से राज्य के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहे जिससे जिला कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय, एवं उपखंड कार्यालय में रोजमर्रा के काम से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही पंजीयन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधीन पंजीयन कार्यालय बंद होने से रजिस्ट्रीया नहीं हो पाई।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को लेकर लंबे समय से संघ आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी सोमवार से ही अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा अन्य वित्तीय मांगों को लेकर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महांसघ के शिप्रा पथ जयपुर में दिए जा रहे हैं महापड़ाव मैं शामिल होंगे।