अजमेर! श्री सेन जयंती महोत्सव समिति की ओर से सेन समाज के आराध्य देव सेन महाराज की 723 वीं जयंती के अवसर पर पुरानी मंडी स्थित सेन मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई ! शोभा यात्रा का अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग एवं श्री नारायणी सेन समाज ग्रामीण संगठन की ओर से लोहागल रोड पर भव्य स्वागत किया गया! शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर जलपान करा कर स्वागत किया!
इस अवसर पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान बाल मुकुन्द टांक पार्षद नरेंद्र तुनवाल हेमन्त जोधा कपिल सारस्वत छात्र नेता हनीष मारोठिया हेमराज सिसोदिया श्री नारायणी सेन समाज ग्रामीण संगठन के पदाधिकारी घनश्याम रेनीवाल रामस्वरूप सेन गणेश सेन विजय कुमार रेनीवाल फूलचंद सेन अमित सेन सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे!
