अजमेर में राजस्थान युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

लोकतंत्र बचाओ अभियान में यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

आज दिनांक 18 अप्रेल 2023 – राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य कई मुद्दों के विरोध में आज अजमेर में यूथ कांग्रेस की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया, जो की एन.सी.सी. कार्यालय पुरानी चौपाटी से शुरू होकर देवनारायण मन्दिर वैषाली नगर पुरानी चौपाटी पर पंहुचा।

अजमेर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष समीर भटनागर ने बताया कि ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग हो रहा है, महंगाई और बेरोजगारी लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं राहुल गांधी के साथ पहली बार ऐसा किया गया है कि कोर्ट में जाने का समय दिए बिना ही उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। आज युवा रोजगार के लिए सड़को पर भटक रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे। हर फ़ूड आइटम पर भी केंद्र सरकार ने जीएसटी लगा दी है। इन सभी मुद्दों को लेकर आज राजस्थान कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में अजमेर यूथ कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला है। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी राकेश मीणा, समीर भटनागर, सागर मीणा, नूर आलम खान, सुनील लारा, अपूर्व शर्मा, मोहित मल्होत्रा, जितेंद्र मोटवानी, परवेज खान, शोएब अख्तर, काजल यादव, पायल जैन, शीतल कुमारी, पवन ओढ़, अकबर हुसैन, मोहसिन खान, विनीत कुमार, अनुराग रायपुरिया, गुल मोहम्मद, तरूण बनौदा, ज्योतिराज सिंह, वाहिद खान, आदि मौजूद रहे।

(समीर भटनागर)
उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अजमेर
7737173717

error: Content is protected !!