पायलेट स्कूल एस एम सी बैठक सम्पन्न

सदस्यो ने विकास कार्यो को सराहा-प्रवेश प्रक्रिया की की घोषणा
==================================
केकड़ी 20 अप्रैल【पवन राठी】 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति एव एस.एम.सी.की बैठक हुई आहूत जिसमें सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से किए गए पारित प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय की सत्रांत विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक प्रधानाचार्य कक्ष में समिति के सभी सम्मानीय सदस्यों के समक्ष आहूत की गई जिसमे शैक्षणिक एवं भौतिक उन्नयन को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रस्तावों एवं करवाए गए कार्यों सहित सत्रभर हुए व्यय का अनुमोदन किया गया। प्रवेश समिति प्रभारी अब्दुल लतीफ ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निर्देशानुसार नवीन प्रवेश कार्यक्रम को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। कार्यक्रम के अनुसार 3 मई को विज्ञप्ति जारी करना, प्रवेश हेतु आवेदन पत्र लेने और देने का कार्यक्रम 4 मई से 9 मई तक विद्यालय समय अनुसार, प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची 11 मई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना, 12 मई को प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकालना, 13 मई को लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना, 15 मई से प्रवेश कार्य प्रारंभ और 1 जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र प्रकाश माथुर, कैलाश चंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि कालूराम सांमरिया, शिक्षाविद रघुवीर प्रसाद सैनी,समिति के रमेश चंद्र धाबाई, आनंद कुमार मंत्री, रामसहाय मीणा, एस्तर सैमुअल, राजबहादुर ने विद्यालय में हुए विकास कार्यों का अवलोकन किया और कार्य को सराहा। मीटिंग में विद्यालय के प्रथम सहायक अब्दुल लतीफ समिति सचिव सुमित्रा पारीक, कमलेश कुमार बसेर, हेमंत कीर, ललिता नामा, कैशियर सत्यनारायण सोनी, मोनिका जैन राधिका अकरम खान जुलाहा सहित स्टाफ के संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!